बिजनौर : शांतिपूर्वक अदा की गई जुमे की नमाज, सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम

बिजनौर। जनपद में रमजान के आखिरी जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई। नमाज केवल मस्जिद परिसर में ही अदा की गई, सड़कों पर कहीं भी नमाज नहीं पढ़ी गई। दोपहर पौने एक बजे से शुरू हुई नमाज का सिलसिला ढाई बजे तक चला। विभिन्न मस्जिदों में अलग-अलग समय पर नमाज अदा की गई। नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय ने देश में अमन, शांति और तरक्की की दुआ मांगी। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
शहर की चाहशीरी जुमा मस्जिद में एसपी सिटी संजीव वाजपेई, सीओ सिटी संग्राम सिंह और शहर कोतवाल उदय प्रताप भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। जिले की अन्य तहसीलों -नगीना, धामपुर, चांदपुर और नजीबाबाद में भी नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई। नगीना में एएसपी ग्रामीण विनय कुमार सिंह और धामपुर में एएसपी पूर्वी धर्म सिंह मर्छाल ने मस्जिदों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया कि सभी नमाज स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया गया था। उन्होंने पुष्टि की कि किसी भी सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी गई। एसपी अभिषेक झा और एसपी सिटी संजीव कुमार वाजपेई ने ड्रोन निगरानी कराई।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई जुमे की नमाज, मुल्क की तरक्की के लिए मांगी दुआ...पुलिस-प्रशासन रहा अलर्ट