हल्द्वानी: ईदगाह में सीमित संख्या में नमाज अदा करने पहुंचे लोग, मांगी अमन-शांति की दुआ

हल्द्वानी: ईदगाह में सीमित संख्या में नमाज अदा करने पहुंचे लोग, मांगी अमन-शांति की दुआ

हल्द्वानी, अमृत विचार। ईद-उल-अजहा यानि बकरीद पर्व को मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए ईदगाहो में इमामों की उपस्थिति में सादगी से मनाया गया। हल्द्वानी की मस्जिदों में 5-10 की संख्या में ही नमाज अदा की गई। वहीं समुदाय के बाकी लोगों द्वारा नमाज अपने-अपने घरों से ही अदा की …

हल्द्वानी, अमृत विचार। ईद-उल-अजहा यानि बकरीद पर्व को मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए ईदगाहो में इमामों की उपस्थिति में सादगी से मनाया गया। हल्द्वानी की मस्जिदों में 5-10 की संख्या में ही नमाज अदा की गई। वहीं समुदाय के बाकी लोगों द्वारा नमाज अपने-अपने घरों से ही अदा की गई। नैनीताल की बड़ी मस्जिद में भी 50 की संख्या में ही नमाजी मौजूद रहे। इस मौके पर कोविड महामारी से मुक्ति दिलाने की दुआ मांगी गई।

नमाज अदा करने के बाद समुदाय के लोग एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देने की परंपरा इस बार कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत नहीं निभाई गई,  बच्चों ने भी घर पर रहकर ही एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। समुदाय के सभी लोगों द्वारा शासन-प्रशासन का पूर्ण सहयोग करते हुए ईद-उल-अजहा बकरीद त्यौहार को सौहार्दपूर्ण एवं शालीनता पूर्वक मनाया गया।

इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार 12वें महीने जिल हिज्जा में चांद दिखने के 10वें दिन बकरीद मनाई जाती है। इस बार कोरोनाकाल को देखते हुए उलेमा ने सभी से कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए बकरीद मनाने की अपील की है। धार्मिक गुरुओं ने अपील की है कि कुर्बानी के इस दिन गरीबों को दान दें और जरूरतमंदों की मदद करें। मस्जिदों में शारीरिक दूरी का विशेष ख्याल रखें। जो लोग बीमार हैैं, वह घर में ही नमाज अदा करें। साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें।