लखीमपुर-खीरी: हाथियों ने मचाया उत्पात, फसलें रौंदी, इंजन पलटे

बांकेगंज-खीरी/लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। दुधवा बफर जोन के मैलानी वन रेंज से निकले हाथियों ने कई गांवों में जमकर उत्पात किया। फसलें रौंदने के साथ ही खेतों में सिंचाई के लिए खड़े इंजन पलट दिए। खेतों में पड़ीं किसानों की झोपड़ियों को भी तहस नहस कर दिया। हाथियों की हरकतों से ग्रामीण सहम गए हैं। बरौछा, …
बांकेगंज-खीरी/लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। दुधवा बफर जोन के मैलानी वन रेंज से निकले हाथियों ने कई गांवों में जमकर उत्पात किया। फसलें रौंदने के साथ ही खेतों में सिंचाई के लिए खड़े इंजन पलट दिए। खेतों में पड़ीं किसानों की झोपड़ियों को भी तहस नहस कर दिया। हाथियों की हरकतों से ग्रामीण सहम गए हैं।
बरौछा, सुनहरा भूड़, पहाड़नगर गांव मैलानी वन रेंज से करीब आधा से एक किलोमीटर की दूरी पर हैं। सोमवार की रात हाथियों का झुण्ड जंगल से निकलकर इन गांवों के खेतों में आया और फसल तहस-नहस करने लगा। हाथियों ने जगन्नाथ, हंसराम, दुलारे और लखन के खेत में खड़े इंजन उलट दिए। सुनहरा भूड़ के बुद्धराम और राम अवतार के खेतों में गन्ना तहस-नहस कर दिया। रामशरण की फसल को भी रौंद दिया। इस तरह 20-25 किसानों की फसलों को हाथियों ने नष्ट कर दिया।
पहाड़ नगर के ग्राम प्रधान सोमवती के पति विनोद कुमार भारती ने बताया कि दो वर्ष पूर्व इन्हीं किसानों की फसल को हाथियों ने नष्ट कर दिया था। तब भी वन विभाग द्वारा कागज लिए गए थे किंतु किसी भी किसान को मुआवजा नहीं मिल पाया था। इस बार पुनः हाथियों द्वारा नुकसान किये जाने से इन्हें राहत मिलने की उम्मीद दिखायी नहीं देती है। किसानों को हुए नुकसान पर रिपोर्ट को लेकर जब लेखपाल भूपेंद्र सिंह ने बताया कि बारिश के कारण वहां नहीं पहुंच पाया। दो-तीन दिन में सर्वे रिपोर्ट बना दी जायेगी।