शिक्षकों को भेजनी होगी ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे छात्रों की कोविड-19 की साप्ताहिक रिपोर्ट

शिक्षकों को भेजनी होगी ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे छात्रों की कोविड-19 की साप्ताहिक रिपोर्ट

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए शिक्षा विभाग भी सतर्क हो गया है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने जिले के सभी प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल इंटर कॉलेजों के सभी विद्यार्थियों की साप्ताहिक रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षकों को अपनी कक्षाओं में पढ़ाये जाने वाले …

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए शिक्षा विभाग भी सतर्क हो गया है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने जिले के सभी प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल इंटर कॉलेजों के सभी विद्यार्थियों की साप्ताहिक रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षकों को अपनी कक्षाओं में पढ़ाये जाने वाले छात्रों में अगर कोविड-19 के लक्षण व संभावित सूचना हर दिन तैयार करनी होगी। इसमें शिक्षकों को ऑनलाइन शिक्षण के दौरान, वाट्सएप या अन्य माध्यम से संपर्क कर प्रारूप की सूचना प्रत्येक दिन तैयार करने की आदेश दिए हैं। इसकी साप्ताहिक सूचना विद्यालयों को अपने संकुल प्रभारी को देनी होगी।

-शिक्षकों ये जानकारी देनी होगी।
विद्यालय का नाम।
कक्षा अध्यापक का नाम।
कुल विद्यार्थियों की संख्या जिनसे संपर्क या सूचना प्राप्त की गयी।
विद्यार्थियों में कोविड-19 के लक्षण, संभावित विद्यार्थियों का पता व मोबाइल नंबर।
कोविड-19 के लक्षण (खांसी, बुखार, जुकाम, डायरिया) आदि की सूचना।

सभी शिक्षकों को अपने विद्यालय की प्रत्येक सप्ताह की सूचना अपने संकुल प्रभारी को उपलब्ध करानी होगी। सभी संकुल प्रभारियों को साप्ताहिक सूचना प्रत्येक सोमवार को कार्यालय में उपलब्ध कराना होगा।
-हरेंद्र कुमार मिश्र, खंड शिक्षा अधिकारी