अमेठी: किराए के भवन मे चल रहा सपा का कार्यालय, भाजपा व कांग्रेस ने ली चुटकी

अमेठी: किराए के भवन मे चल रहा सपा का कार्यालय, भाजपा व कांग्रेस ने ली चुटकी

अमेठी। अमेठी जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) का कार्यालय भवन बनाने के लिए पूर्ववर्ती सपा सरकार में प्रदेश कार्यालय द्बारा एक करोड़ रुपए की धनराशि जारी हुई थी उस समय तत्कालीन जिलाध्यक्ष अमेठी रहे छोटेलाल यादव, तथा कोषाध्यक्ष जैनुल हसन, सपा के पदाधिकारी थे, वर्तमान समय मे जैनुल हसन अमेठी सपा के कोषाध्यक्ष है, फिर …

अमेठी। अमेठी जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) का कार्यालय भवन बनाने के लिए पूर्ववर्ती सपा सरकार में प्रदेश कार्यालय द्बारा एक करोड़ रुपए की धनराशि जारी हुई थी उस समय तत्कालीन जिलाध्यक्ष अमेठी रहे छोटेलाल यादव, तथा कोषाध्यक्ष जैनुल हसन, सपा के पदाधिकारी थे, वर्तमान समय मे जैनुल हसन अमेठी सपा के कोषाध्यक्ष है, फिर भी करोड़ों रुपये की धनराशि मिलने के बाद भी आज तक अमेठी में न तो जिम्मेदार लोगों ने सपा दफ्तर के लिए कोई जमीन खरीदी न ही आज तक सपा का अपना कोई निजी कार्यालय ही बन सका है। सोचने वाली बात यह है कि वर्तमान समय में भी किराए के मकान में सपा का दफ्तर चल रहा है।

ऐसे में मिशन 2022 में अमेठी जिले की चारो विधानसभाओं मे चार सीटें जीतने और भाजपा का अमेठी से सफाया करने का सपना देखने वाली सपा अमेठी में आखिर 2022 का अपना मिशन कैसें फतेह कर पायेगी। यह भविष्य के गर्भ में हैं। सवाल यह उठता है कि वर्तमान मे भाजपा का अमेठी में अपना निजी कार्यालय है आलीशान भवन मे भाजपाई बैठते है, तो वहीं कांग्रेस की भी अपनी निजी भूमि पर कार्यालय बना हुआ है, बैठक करने और कार्यकर्ताओ के रहने खाने का इंतजाम है, वहीं प्रदेश मे 2022 मे सरकार बनाने का सपना देखने वाली सपा के पास जब अपना खुद का कार्यालय ही नहीं है तो मिशन 2022 मे आखिर कितनी सफलता मिल पायेगी।

इस मामले मे कांग्रेस और भाजपा के कई नेताओं ने चुटकी लेते हुए कहा कि वर्ष 2022 मे अमेठी के सपाई सरकार बनाने का सपना न देखे जब उनके पास खुद के बैठने के लिए जमीन तक नही है तो ऐसे मे सरकार बनाने का सपना देखना छोड़ दे । इस पूरे मामले पर सपा के वर्तमान जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने कहा कि मेरा कार्यकाल 4 महीने का है, मुझे सपा का जिलाध्यक्ष बनाया गया तो मुझे यह जानकारी हुई कि सपा के प्रदेश कार्यालय से पूर्व सपा जिलाध्यक्ष छोटेलाल यादव , के अध्यक्षी काल मे अखिलेश यादव की तत्कालीन सरकार ने अमेठी मे समाज वादी पार्टी का अपना निजी दफ्तर जमीन खरीद कर बनाने के लिए एक करोड़ रुपए भेजे गये है, लेकिन अभी तक सपा का अपना निजी भवन मे कार्यालय नहीं बन पाना, बहुत ही गंभीर मामला है।

उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यालय द्वारा भेजे गये रुपए कहां गये किसके पास है इसका कोई अता पता नहीं चल रहा है। शीर्ष नेतृत्व से मिलकर इस बात को उनके समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा तथा इसकी जांच करवाने का काम किया जायेगा। इस मामले मे प्रदेश अध्यक्ष नरेश उतम पटेल से विस्तृत जानकारी लेकर अमेठी मे सपा का कार्यालय बनवाने की शिफारिश करेंगे ।

वहीं इस मामले मे जब निवर्तमान सपा जिलाध्यक्ष छोटेलाल यादव ने कहा कि 6 विसवा जमीन का बैनामा कराया है, पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को आफिस बनवाना था उनहोंने नहीं बनवाया। वर्तमान जिला कोषाध्यक्ष जैनुल हसन से मोबाइल पर सपर्क साधा गया तो उन्होंने इस मामले में जानकारी देने पर असमर्थता जताई । वहीं इस मामले मे जब वर्तमान सपा जिलाध्यक्ष राम उदित यादव से जमीन की जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि जो जमीन लिखवाने की बात कही जा रही है वह उनके सँज्ञान मे नहीं है ।