देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट 15 दिन के अंदर होगा जारी

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट 15 दिन के अंदर जारी किया है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांड ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण बोर्ड की परीक्षाएं रद्द करनी पड़ी थी। इसलिए सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य पर विचार करते हुए सभी को पास करने का फैसला लिया गया है। …

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट 15 दिन के अंदर जारी किया है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांड ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण बोर्ड की परीक्षाएं रद्द करनी पड़ी थी। इसलिए सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य पर विचार करते हुए सभी को पास करने का फैसला लिया गया है।

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि छात्र-छात्राओं का परिणाम जारी करने से संबंधित सभी तैयारी पूरी हो चुकी हैं। इसके बाद बोर्ड के अन्य कार्यों की रणनीति बनाकर उन्हें गति दी जाएगी बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण दो साल से विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था कराई जा रही है।

इस बार दूसरी लहर के प्रकोप के कारण परीक्षाएं रद्द करनी पड़ी थीं।15 दिनों के अंदर हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। वहीं, जो विद्यार्थी इससे संतुष्ट नहीं होंगे और परीक्षाएं देना चाहते हैं। उनके लिए वैकल्पिक तौर पर परीक्षा के आयोजन की योजना बनाई जाएगी।