पीडब्लयूडी की लापरवाही: कुमाऊं-गढ़वाल को जोड़ने वाली यह सड़क अब बन चुकी है तलैया
चौखुटिया, अमृत विचार। कुमाऊं और गढ़वाल के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली गोदी-खीड़ा-माईथान इन दिनों तैलया बनी हुई है। पैदल चलना हो या वाहन के साथ, सड़क पर चलना किसी चुनौती से कम नहीं है। ये वो सड़क है, जो देखरेख के अभाव में खस्ता हालत में पहुंच गई है। जगह-जगह सड़क का डामर उखड़ …
चौखुटिया, अमृत विचार। कुमाऊं और गढ़वाल के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली गोदी-खीड़ा-माईथान इन दिनों तैलया बनी हुई है। पैदल चलना हो या वाहन के साथ, सड़क पर चलना किसी चुनौती से कम नहीं है। ये वो सड़क है, जो देखरेख के अभाव में खस्ता हालत में पहुंच गई है। जगह-जगह सड़क का डामर उखड़ जाने के कारण बरसात के मौसम में स्थिति और ज्यादा खराब हो गई है। जिस कारण वाहनों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
तहसील की गोदी-खीड़ा-माईथान सड़क अल्मोड़ा और चमोली जिले के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली एक मात्र सड़क है, जिस पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं और बरसात के मौसम में इन गड्ढों में पानी भरने लगा है। यह इस बार की बात नहीं है, यह समस्या अब सालों से आम हो चली है। कई बार दोपहिया वाहन चालक इस मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त होकर चोटिल भी हो चुके हैं, वहीं कई बार शिकायत करने पर भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मार्ग की सुध नहीं ले रहे हैं।
आजिज आए तो ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी
गोदी-खीड़ा-माईथान सड़क की दुर्दशा के चलते अब स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश पनपने लगा है। ग्राम प्रधान माया देवी, नारायण बिष्ट, मोहन सिंह और हीरा सिंह नेगी ने कहा है कि बार-बार की शिकायत के बाद भी इस मार्ग को लेकर विभाग के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने कहा कि अगर विभाग ग्रामीणों की इसी तरह उपेक्षा करता रहा तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।