बरेली: शराब के नशे में पत्नी का फोड़ा सिर, बेटे ने दर्ज करवाई रिपोर्ट
बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर क्षेत्र में एक व्यक्ति ने चार दिन पहले शराब के नशे में धुत होकर अपने ही घर के बाहर खड़े होकर गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। बेटे और पत्नी के विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट करते हुए पत्नी का सिर फोड़ दिया। सुभाषनगर थाने में शिकायत करने पर पुलिस ने …
बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर क्षेत्र में एक व्यक्ति ने चार दिन पहले शराब के नशे में धुत होकर अपने ही घर के बाहर खड़े होकर गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। बेटे और पत्नी के विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट करते हुए पत्नी का सिर फोड़ दिया। सुभाषनगर थाने में शिकायत करने पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़िता के बेटे ने अधिकारियों से अपने पिता के खिलाफ शिकायत की, इसके बाद सुभाष नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।
सनइया रोड स्थित शांति विहार के रहने वाले अर्जुन ने अपने पिता रामकिशोर के खिलाफ मारपीट की शिकायत करते हुए सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पीड़ित ने बताया कि 21 जून की रात साढ़े नौ बजे मामले की आरोपी ने शराब के नशे में घर के बाहर खड़े होकर गाली-गलौज शुरू कर दी थी। पत्नी और बेटे ने इसका विरोध किया, जिससे गुस्सा होकर आरोपी हमलावर हो गया और कपड़े धोने वाली थपनी से अपनी पत्नी पर हमला कर दिया जिससे उसकी पत्नी के सिर में गंभीर चोट लगी।
इसके बाद बेटा अपनी घायल मां को लेकर सुभाषनगर थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। थाना पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत एसएसपी से की तब कहीं जाकर सुभाष नगर पुलिस ने गुरुवार को आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।