हल्द्वानी: टैक्स वसूली की खबर से दमुवाढूंगा के लोगों में रोष

हल्द्वानी: टैक्स वसूली की खबर से दमुवाढूंगा के लोगों में रोष

हल्द्वानी, अमृत विचार। नगर निगम द्वारा दमुवाढूंगा क्षेत्र में अगले माह से हाउस टैक्स की वसूली की जानी है। इसको लेकर निगम अधिकारियों ने आवश्यक रुपरेखा तैयार कर ली है। उधर क्षेत्रवासियों के मुताबिक निगम द्वारा कोई भी सुविधा नही मुहैया कराई जा रही है । लिहाजा, जब तक उन्हे भूमि का मालिकाना अधिकार नही …

हल्द्वानी, अमृत विचार। नगर निगम द्वारा दमुवाढूंगा क्षेत्र में अगले माह से हाउस टैक्स की वसूली की जानी है। इसको लेकर निगम अधिकारियों ने आवश्यक रुपरेखा तैयार कर ली है। उधर क्षेत्रवासियों के मुताबिक निगम द्वारा कोई भी सुविधा नही मुहैया कराई जा रही है । लिहाजा, जब तक उन्हे भूमि का मालिकाना अधिकार नही दिया जाता तब तक हाउस टैक्स अदा नही किया जाएगा। लोगों का यह भी कहना है कि कोरोना काल में लोगों का काम, धंधा और नौकरी चौपट हो चुका है, अभी तक लोग इन परेशानियों से ऊबर नही पाए है। ऐसे में नगर निगम द्वारा टैक्स वसूली का फरमान जारी किया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

कोरोना ने बर्बादी के मुहाने पर ला दिया

कोरोना का कहर अभी तक थमा नही है। बीते दिनों संक्रमण काल के दौरान उनका ठेले का व्यापार पूरी तरह चौपट हो चुका है। वह शहर क्षेत्र में ही जलपान का ठेला लगा कर बच्चों की परवरिश कर रहे थे। वर्तमान में कभी कभार दिहाड़ी मिलने पर बमुश्किल बच्चों का भरण पोषण कर पा रहे है। ऐसे में नगर निगम को हाउस टैक्स लागू करने से पहले एक बार और विचार करना चाहिए। ताकि लोगों को  आर्थिक रुप से खुद को सुदृढ़ करने का अवसर मिल सके।

  • रुपचंद्र मौर्या, निवासी

बीते दिनों कोरोना काल में लॉकडाउन की वजह से कई लोगों की नौकरी चली गई । जो दुकान, कंपनी, फैक्ट्रीयों आदि में काम किया करते थे। नगर निगम द्वारा सुविधाओं के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। लिहाजा, पहले लोगों को मालिकाना अधिकार दिए जाएं तभी हाउस टैक्स अदा किया जाएगा।

  • चंद्रावती, निवासी

क्षेत्र में सभी सरकारी सुविधाएं हो रही मुहैया

2014 में जारी गजट के मुताबिक इस क्षेत्र को नगर निगम में शामिल किया गया था। तभी से यहां पानी, बिजली, सड़क, खड़जा, पथ प्रकाश, सफाई व्यवस्थाएं आदि की सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। निगम द्वारा हाउस टैक्स वसूली के लिए सभी रुपरेखा तैयार कर ली गई हैं। अगले माह से इस की कवायद शुरु की जाएगी।

  • सीएस मर्तोलिया, नगर आयुक्त, हल्द्वानी