हल्द्वानी: 14 दिन में 8 बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
हल्द्वानी, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण में खाद्य सामग्री और डीजल-पेट्रोल के लगातार बढ़ते दामों से आम जनता की जेब पर असर देखने को मिल रहा है। पेट्रोल और डीजल के दाम पिछले 14 दिन में अब तक 8 बार बढ़ चुके हैं। गौर करें तो बीते दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम तकरीबन 2-2 रुपये बढ़े …
हल्द्वानी, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण में खाद्य सामग्री और डीजल-पेट्रोल के लगातार बढ़ते दामों से आम जनता की जेब पर असर देखने को मिल रहा है। पेट्रोल और डीजल के दाम पिछले 14 दिन में अब तक 8 बार बढ़ चुके हैं। गौर करें तो बीते दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम तकरीबन 2-2 रुपये बढ़े हैं।
सोमवार को पेट्रोल 22 पैसे बढ़कर 93.36, जबकि डीजल 30 पैसे बढ़कर 87.42 रुपए प्रतिलीटर हो गया। लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से व्यापारियों में रोष है। ट्रांसपोर्ट व्यापारियों का कहना है कि कोरोना काल में पहले से ही व्यापारियों का कार्य ठप है। लगातार तेल के दाम बढ़ने से व्यापारियों की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है। पेट्रोल पंप एसोशिएशन अध्यक्ष विरेंद्र चड्डा ने कहा कि पिछले एक सप्ताह में डीजल-पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार व्यापारियों की अनदेखा कर रही है। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के ट्रांसपोर्टर्स ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर जुलाई से 10 प्रतिशत किराया बढ़ाने का निर्णय लिया है।
दो सप्ताह में ऐसे बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
जून साधारण पेट्राल डीजल
1 जून 91.89 85.51
4जून 92.10 85.80
6जून 92.30 86.09
7जून 92.52 86.36
9जून 92.72 86.61
11जून 92.93 86.89
13जून 93.14 87.12
14जून 93.36 87.42