भीमताल: बीमा कंपनियों ने की धोखाधड़ी, काश्तकारों ने किया धरना प्रदर्शन शुरू
भीमताल, अमृत विचार। काश्तकारों ने बीमा कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। धारी, ओखलकांडा, रामगढ़ व भीमताल के किसानों के साथ बीमा कंपनी की ओर से की गई धोखाधड़ी के खिलाफ सोमवार को धारी तहसील में किसानों ने धरना दिया। एसडीएम के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। नैनीताल जिला सहकारी बैंक निदेशक व पूर्व …
भीमताल, अमृत विचार। काश्तकारों ने बीमा कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। धारी, ओखलकांडा, रामगढ़ व भीमताल के किसानों के साथ बीमा कंपनी की ओर से की गई धोखाधड़ी के खिलाफ सोमवार को धारी तहसील में किसानों ने धरना दिया।
एसडीएम के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। नैनीताल जिला सहकारी बैंक निदेशक व पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोपाल बिष्ट की अगुवाई में धारी तहसील मुख्यालय पहुंचे क्षेत्र के काश्तकारों ने बीमा कंपनी व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सरकार व सांसद से जल्द इस मामले में हस्तक्षेप की मांग उठाई।
कंपनी की ओर से किसानों को दी गई क्लेम धनराशि का फिर से आकलन करने को कहा है। किसानों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। बिष्ट ने कहा 2020 एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने धारी, रामगढ़, ओखलकांडा व भीमताल के लगभग 11861 किसानों का आलू का बीमा कराया था। जिसकी प्रीमियम चारों विकासखंड से लगभग तीन करोड़ 43 लाख मिला। किसानों की फसल को 80 फीसदी का नुकसान हुआ है, लेकिन प्रीमियम की राशि से भी कम क्लेम देने पर बीमा कंपनी पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया। कंपनी किसानों को मुआवजा नहीं देती है तो बीमा कंपनी के खिलाफ कोर्ट का रास्ता देखा जाएगा। धरने में नैनीताल जिला सहकारी बैंक निदेशक व पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोपाल बिष्ट के अलावा अन्य लोग बैठे।