योगी सरकार ने फिर बढ़ाया लॉकडाउन, यहां जानिए यूपी में कब तक लागू रहेगा प्रतिबंध

लखनऊ। कोरोना संक्रमण की रफ़्तार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए उत्तर प्रदेश में लागू कोरोना कर्फ्यू या फिर कहें आंशिक लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ाया गया है। योगी सरकार ने इस संबंध में नए आदेश जारी कर दिए हैं। नए आदेश के तहत 17 मई सुबह 7 बजे तक यूपी में लॉकडाउन …
लखनऊ। कोरोना संक्रमण की रफ़्तार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए उत्तर प्रदेश में लागू कोरोना कर्फ्यू या फिर कहें आंशिक लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ाया गया है।
योगी सरकार ने इस संबंध में नए आदेश जारी कर दिए हैं। नए आदेश के तहत 17 मई सुबह 7 बजे तक यूपी में लॉकडाउन लागू रहेगा।
गौरतलब है कि इससे पहले वीकेंड लॉकडाउन को 10 मई सुबह सात बजे तक के लिए बढ़ाया गया है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव के बाद गांवों में तेजी से फ़ैल रहे संक्रमण को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाने का सरकार ने निर्णय लिया है।
साथ ही 14 मई को ईद का त्यौहार भी है, ऐसे में सरकार कोई भी खतरा मोल नहीं लेना चाहती है। इसलिए लॉकडाउन को फिर से कुछ दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया है।