बरेली: कोरोना के चलते ऑनलाइन मनाया गया शराफत मियां का कुल

बरेली: कोरोना के चलते ऑनलाइन मनाया गया शराफत मियां का कुल

बरेली, अमृत विचार। कोरोना की दूसरी लहर के बाद सामूहिक रूप से होने वाले कार्यक्रम पर रोक लगा दी गई है। जिसके बाद शाह शराफत मियां का छमाही उर्स की रस्म इस बार आनलाइन ही अदा की गई। जिसमें देश से कोरोना वायरस के खात्मे की दुआ मांगी गई। शाह मौलाना शराफत अली मियां का …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना की दूसरी लहर के बाद सामूहिक रूप से होने वाले कार्यक्रम पर रोक लगा दी गई है। जिसके बाद शाह शराफत मियां का छमाही उर्स की रस्म इस बार आनलाइन ही अदा की गई। जिसमें देश से कोरोना वायरस के खात्मे की दुआ मांगी गई। शाह मौलाना शराफत अली मियां का छमाही उर्स हर साल रमजान की 9, 10, 11 तारीखों में मनाया जाता है।

इस साल 64 वें उर्स का आगाज 22 अप्रैल को हुआ था। जिसमें तीन दिन तक दरगाह पर सीमित लोगों की मौजूदगी में कार्यक्रम किए गए। उर्स के तीसरे और अंतिम दिन असर की नमाज के बाद सज्जादानशीन शाह मुहम्मद सकलैन मियां ने चंद लोगों की मौजूदगी में कुल की रस्म अदा की। गाजी मियां ने बताया कि पिछले साल भी लाकडाउन था जिसकी वजह से सीमित संख्या में उर्स मनाया गया था। लेकिन इस बार भी पिछली साल की तरह हालात हैं। जिसके चलते इस बार भी सिर्फ कुल की फातिहा की गई।

फातिहा का ऑनलाइन टेलीकास्ट किया गया जिससे अकीदतमंदों ने ऑनलाइन शामिल होकर कुल की रस्म में भाग लिया। सकलैन मियां ने हालात को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने का कहा। दरगाह से अपील की गई कि लोग रमजान के महीने में ज्यादा से ज्यादा इबादत कर कोरोना जैसी बीमारी के खात्मे की दुआ मांगे।