आगरा में चार दुकानों के गिरने से दो व्यक्तियों की मौत, सात अन्य घायल

आगरा में चार दुकानों के गिरने से दो व्यक्तियों की मौत, सात अन्य घायल

आगरा (उप्र)। आगरा विकास सेक्टर-सात में शनिवार को चार दुकानों की छत भरभरा कर गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, शनिवार को करीब चार बजे दुकानों में मरम्मत का काम किया जा रहा था तभी ये हादसा हुआ।

पुलिस ने बताया कि परिवार के लोग मजदूरों के साथ मरम्मत का काम करा रहे थे और हादसे में किशन उपाध्याय (65) और विष्णु उपाध्याय (60) की मौत हो गयी है और अर्जुन, सोनू, दीपक, ब्रजेश, अजय और पुष्कर समेत सात लोग घायल हुए हैं।

अपर पुलिस आयुक्त संजीव त्यागी ने बताया,"हादसे के बाद मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया। दो जेसीबी मशीन लगा कर बचाव अभियान शुरू कर मलबे से नौ लोगों को निकाला गया। सभी को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित किया है।” उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, ये दुकानें मृतक विष्णु उपाध्याय, किशन उपाध्याय और इनके दो भाइयों की दुकानें हैं तथा चारों दुकानों में पहले खाने पीने के सामान की बिक्री होती थी और कुछ दिन पहले दुकानें खाली हुईं थी जिनकी मरम्मत की जा रही थी। पुलिस ने बताया कि अचानक से छत भरभरा गिरी और सब लोग दब गए।

ये भी पढ़ें- प्रयागराज: कड़े विरोध प्रदर्शन के बावजूद न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ संपन्न

ताजा समाचार

Fire Service Day : शहीदों को श्रद्धांजलि दे निकाली जागरूकता रैली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को डीजी फायर ने लगाया पिन फ्लैग
Kanpur में दोस्त के घर सोए अधेड़ की नींद में ही मौत, जानिए पूरा मामला
बिजनौर: जूता चुराई की रस्म में सालियों ने रख दी ऐसी डिमांड...नाराज दूल्हा बारात ही वापस ले गया
Bareilly: ट्रेन से सफर करने वाले ये खबर जरूर पढ़ लें...आठ ट्रेनें रेलवे ने कर दी हैं बहाल
एकता, अनुशासन एवं राष्ट्रभक्ति का विराट पथ संचलन : स्वयंसेवकों की कदम ताल को देखने उमड़ी भीड़
Kanpur में बैंक ऑडिट ऑफिसर की करंट से मौत, मकान की मरम्मत के दौरान हुआ हादसा, परिजनों में मचा कोहराम