रामपुर: खेत में टूटी पड़ी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर किसान की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पटवाई, अमृत विचार। कई दिन से खेत में टूटी पड़ी हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई। जिससे घर में कोहराम मचा हुआ है। उधर परिजन विभाग की लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।

पटवाई के रजौड़ा गांव में रहने वाला किसान सोहनलाल (50) शनिवार सुबह घर से अपने खेत पर जाने की बात परिजनों से कह कर निकला। जहां खेत में टूटी पड़ी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दोपहर बीतने तक किसान के घर न आने पर परिजन किसान की तलाश करते हुए खेत पर पहुंचे। जहां किसान सोहनलाल की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो चुकी थी। किसान को मृत हालत में देखकर परिजनों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिजन विद्युत निगम के अधिकारियों की लापरवाही को किसान की मौत का कारण मानते हुए शव को पटवाई चौराहे पर रखकर विरोध प्रदर्शन करने की जिद पर अड़ गए।

थाना पुलिस के समझाने के बाद परिजन शांत हुए। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक संदीप मिश्रा ने बताया कि किसान सोहनलाल की मौत हाइटेंशन बिजली की तार की चपेट में आने की बात सामने आ रही है। विरोध प्रदर्शन जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर आने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार