हल्द्वानी: नवरात्रि से पहले ही संतरे ने भक्तों के दांत किए खट्टे

हल्द्वानी, अमृत विचार। नवरात्रि की शुरुआत को महज दो दिन बचे हैं। 13 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि शुरू होने वाली है। ऐसे में नवरात्रि पर फलों की कीमत में काफी उछाल देखने को मिल रहा है। इस बार की नवरात्रि पर संतरे ने पहले ही भक्तों के दांत खट्टे कर दिए हैं। बाजार में 40 …
हल्द्वानी, अमृत विचार। नवरात्रि की शुरुआत को महज दो दिन बचे हैं। 13 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि शुरू होने वाली है। ऐसे में नवरात्रि पर फलों की कीमत में काफी उछाल देखने को मिल रहा है। इस बार की नवरात्रि पर संतरे ने पहले ही भक्तों के दांत खट्टे कर दिए हैं। बाजार में 40 से लेकर 50 रुपये प्रति किलोग्राम बिकने वाला संतरा 100 से 120 रुपये तक बिकने लगा है।
वहीं, अन्य फलों में नवरात्रि पर्व का असर दिखाई दे रहा है। इसके चलते केला, सेब, अंगूर से लेकर सभी फलों में प्रति किलो 10 से 30 रुपये तक इजाफा हो गया है। इस दौरान फल विक्रेता कोरोना के साथ बढ़ती महंगाई का हवाला देते हुए अधिक दामों में फल बेचने की बात कह रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर इस महंगाई का सीधा असर आम आदमी की जेब पर असर डालेगा।
फल, पिछली कीमत, पर्व को लेकर कीमत
केला, 25-40, 50-60
अंगूर हरा, 50-60, 80-90
अंगूर काला, 70-80, 95-100
सेब, 100-120, 140-150
संतरा, 40-50, 100-120
अनार, 140-150, 160-180