हल्द्वानी: भाजयुमो नेता की आत्महत्या मामले में प्रेमिका गिरफ्तार
हल्द्वानी, अमृत विचार। भाजयुमो नेता सुंदर आर्य की आत्महत्या मामले में पुलिस ने आरोपी महिला मित्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवती को कोर्ट पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। अभाविप विभाग संयोजक सुंदर (26) ने 23 फरवरी को लामाचौड़ में एक युवती के घर जाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को मौके …
हल्द्वानी, अमृत विचार। भाजयुमो नेता सुंदर आर्य की आत्महत्या मामले में पुलिस ने आरोपी महिला मित्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवती को कोर्ट पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
अभाविप विभाग संयोजक सुंदर (26) ने 23 फरवरी को लामाचौड़ में एक युवती के घर जाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को मौके से मृतक का सुइसाइड नोट भी मिला था। इसमें युवती और उसके माता-पिता पर उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने का जिक्र था। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि सुंदर और महिला मित्र ने प्रेम विवाह किया था। लेकिन युवती के घरवाले अंतरजातीय विवाह के खिलाफ थे।
बाद में युवती की सहमति से माता-पिता उसकी दूसरी जगह शादी की कोशिश के साथ ही सुंदर और उसके परिजनों को रास्ते से हटने के लिए धमकाते रहे। इससे आहत और क्षुब्ध होकर सुंदर ने युवती के घर जाकर आत्मघाती कदम उठा लिया।
तीन मार्च को मृतक के भाई जगदीश की ओर से युवती और परिजनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत केस दर्ज कर लिया गया।
जांच के दौरान युवती पर लगे आरोप सत्य प्रतीत हुए। शुक्रवार को लामाचौड़ चौकी प्रभारी महेश जोशी और महिला सिपाही हेमा जोशी ने आरोपी युवती को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले पुलिस ने मौके से बरामद मृतक का सुइसाइड नोट, मोबाइल और दोनों की कॉल डिटेल रिपोर्ट आदि साक्ष्य जुटाए। एसओ सुशील कुमार ने बताया कि आरोपी युवती को कोर्ट पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
माता-पिता के खिलाफ भी चल रही जांच
हल्द्वानी। एसओ ने बताया कि इस केस में आरोपी युवती के माता-पिता और अन्य संबंधियों के खिलाफ भी जांच चल रही है। इसके तहत मृतक के परिजनों को किए गए फोन कॉल की डिटेल भी खंगाली जा रही है। जांच के निष्कर्ष के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।