हल्द्वानी: एसटीएच का एसएनसीयू बनेगा राज्य स्तरीय प्रशिक्षण केंद्र

अमृत, विचार हल्द्वानी। डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल के नवजात शिशु गहन चकित्सा ईकाई (एसएनसीयू)में पर्याप्त जगह और भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए इस यूनिट को राज्य स्तरीय प्रशिक्षण केंद्र के तौर पर विकसित करने की योजना पर विचार किया जा रहा है। यहां की व्यव्स्थाओं को और दुरुस्त और आधुनिक किया जाएगा। विभागीय सूत्रों …
अमृत, विचार हल्द्वानी। डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल के नवजात शिशु गहन चकित्सा ईकाई (एसएनसीयू)में पर्याप्त जगह और भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए इस यूनिट को राज्य स्तरीय प्रशिक्षण केंद्र के तौर पर विकसित करने की योजना पर विचार किया जा रहा है। यहां की व्यव्स्थाओं को और दुरुस्त और आधुनिक किया जाएगा। विभागीय सूत्रों से मिले इनपुट के मुताबिक राष्टीय स्वास्थ्य मिशन के तहत केंद्र व राज्य सरकार की और से पहुंचे उच्च अधिकारियों ने इस बारे में अपनी रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजेगी।
मंगलवार को सुबह लगभग 11 बजे पांच सदस्यीय टीम अस्पताल पहुंची। बगैर समय गंवाएं टीम ने एसएनसीयू का निरीक्षण किया। चार घंटे तक बारीकी से निरीक्षण के बाद यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर में विस्तार और शैक्षणिक नजिरिए से भी जानकारियां जुटाई। यूनिट में कुछ सुधार के साथ ही मशीनों व स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी की बात भी कही। पहुंचे अधिकारियों ने गाइनी वार्ड और मदर फीडिंग की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की सलाह दी। योजना के मुताबिक यहां के चिकित्सकों को मास्टर ट्रेनर के तौर पर प्रशिक्षित कर राज्य के अन्य चिकित्सकों को भी प्रशिक्षित किया जा सकेगा।
यहां स्टॉफ नर्स व मेडिकल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिलाने के लिए राज्य स्तरीय प्रशिक्षण केंद्र बनाने की योजना पर देर तक चर्चा की गई। अस्पताल अधिक्षक डॉ.अरुण जोशी से चर्चा में इस बात पर भी जोर दिया गया की यहां चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मचारियों को आधुनिक तरीके से प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए राज्य व केंद्र सरकार को भी रिपोर्ट तैयार कर भेजा जाएगा।
डॉ. सीपी भैंसोड़ा, प्राचार्य, राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी