हल्द्वानी: नशे की सौदागर निकली महिला, साथी के साथ पकड़ी गई

हल्द्वानी, अमृत विचार। चंपावत के पाटी से चरस लाकर हल्द्वानी में बेचने वाले महिला समेत दो नशा सौदागरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से एक किलो से अधिक चरस बरामद हुई। आरोपियों पर केस दर्ज करने के साथ ही कोर्ट पेश करने की कार्रवाई चल रही है। नैनीताल पुलिस के मीडिया …
हल्द्वानी, अमृत विचार। चंपावत के पाटी से चरस लाकर हल्द्वानी में बेचने वाले महिला समेत दो नशा सौदागरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से एक किलो से अधिक चरस बरामद हुई। आरोपियों पर केस दर्ज करने के साथ ही कोर्ट पेश करने की कार्रवाई चल रही है।
नैनीताल पुलिस के मीडिया सेल के अनुसार, शुक्रवार को मुखानी पुलिस टीम ने लामाचौड़ चौक से एक महिला समेत दो लोगों को चरस समेत पकड़ा। इनके कब्जे से अवैध चरस बेचकर कमाए गए 15 हजार रुपये भी मिले। पूछताछ में पता चला कि आरोपी पाटी से चरस लाकर यहां बेचते थे। आरोपियों की पहचान चंद्र किरन और धमेंद्र सागर के रूप में हुई।
तीन किलो चरस समेत हरियाणा के दो तस्कर गिरफ्तार
हल्द्वानी। पुलिस ने तस्करी के एक नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए हरियाणा के दो तस्करों को तीन किलो चरस समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से नेटवर्क को लेकर सघन पूछताछ के बाद शुक्रवार में कोर्ट पेश कर जेल भेज दिया गया।
गुरुवार को भीमताल एसओ रमेश सिंह बोहरा, सिपाही सुमित चौधरी, शंकर भंडारी और चालक भरत सिंह के साथ गश्त कर रहे थे। इस बीच शक होने पर पुलिस ने दो युवकों को पकड़ लिया। तलाशी में बैग में कुल तीन किलो से अधिक चरस मिली। पूछताछ में पता चला कि आरोपी चंपावत जिले के पाटी विकासखंड से चरस लाए थे और हरियाणा तस्करी की फिराक में थे। सीओ प्रमोद शाह ने बताया कि आरोपियों से सघन पूछताछ में नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों के नाम प्रकाश में आए हैं। इसकी तस्दीक कराई जा रही है।