चमोली आपदा: तपोवन सुरंग से दो और शव बरामद, मृतकों की संख्या हुई 58

चमोली आपदा: तपोवन सुरंग से दो और शव बरामद, मृतकों की संख्या हुई 58

तपोवन। उत्तराखंड की आपदा प्रभावित तपोवन सुरंग से मंगलवार को दो शव और बरामद किए गए। पिछले एक सप्ताह से ज्यादा समय से सुरंग में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए सेना सहित विभिन्न एजेंसियों का संयुक्त बचाव और तलाश अभियान युद्धस्तर पर चल रहा है। शवों को रखने के लिए तपोवन में बनाए गए …

तपोवन। उत्तराखंड की आपदा प्रभावित तपोवन सुरंग से मंगलवार को दो शव और बरामद किए गए। पिछले एक सप्ताह से ज्यादा समय से सुरंग में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए सेना सहित विभिन्न एजेंसियों का संयुक्त बचाव और तलाश अभियान युद्धस्तर पर चल रहा है।

शवों को रखने के लिए तपोवन में बनाए गए अस्थाई मुर्दाघर में तैनात एक अधिकारी ने ‘भाषा’ को बताया कि सुरंग से एक शव आधी रात के कुछ देर बाद जबकि दूसरा रात दो बजे बरामद हुआ। मलबे और गाद से भरी तपोवन सुरंग से अब तक 11 शव निकाले जा चुके हैं।

सात फरवरी को चमोली जिले की ऋषिगंगा घाटी में आई बाढ़ के समय एनटीपीसी की 520 मेगावाट तपोवन-विष्णुगाड जलविद्युत परियोजना की इस सुरंग में लोग कार्य कर रहे थे।

निर्माणाधीन तपोवन-विष्णुगाड परियोजना को हुई भारी क्षति के अलावा, रैणी में स्थित उत्पादनरत 13.2 मेगावाट ऋषिगंगा जलविद्युत परियोजना भी बाढ़ से पूरी तरह तबाह हो गई थी। आपदाग्रस्त क्षेत्र से अब तक कुल 58 शव बरामद किए गए हैं जबकि 146 लोग अब भी लापता हैं।