काशीपुर: आईआईएम में छात्रों के पॉजीटिव मिलने पर अन्य 250 के सैंपल जांच को भेजे

काशीपुर, अमृत विचार। आईआईएम के पांच छात्र-छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर दूसरे दिन बुधवार को 250 छात्र-छात्राओं के सैंपल जांच को भेजे गए हैं। कुंडेश्वरी स्थित आईआईएम संस्थान में देश के विभिन्न राज्यों के पांच सौ से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। कोविड-19 महामारी के कारण संस्थान में कक्षाएं संचालित नहीं हो रहीं थीं, …
काशीपुर, अमृत विचार। आईआईएम के पांच छात्र-छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर दूसरे दिन बुधवार को 250 छात्र-छात्राओं के सैंपल जांच को भेजे गए हैं।
कुंडेश्वरी स्थित आईआईएम संस्थान में देश के विभिन्न राज्यों के पांच सौ से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। कोविड-19 महामारी के कारण संस्थान में कक्षाएं संचालित नहीं हो रहीं थीं, इस दौरान छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा था। अब सरकार के निर्देश पर कक्षायें शुरू की जा रही हैं, जिसके बाद से छात्र-छात्राएं संस्थान पहुंचने लगे हैं।
कोविड नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह ने बताया कि दो दिन पहले एक निजी लैब के माध्यम से 25 से अधिक विद्यार्थियों की कोरोना जांच की गई। इनमें से इंदौर, ओडिसा, राजस्थान, हरिद्वार, दिल्ली निवासी पांच छात्र-छात्राओं की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जिन्हें क्वारंटाइन कर इलाज किया जा रहा है। मंगलवार को सरकारी अस्पताल की टीम ने आईआईएम पहुंचकर 250 छात्र-छात्राओं के आरटीपीसीआर सैंपल लेकर जांच को भेज दिए हैं। बुधवार को भी टीम ने 250 छात्र-छात्राओं के सैंपल लिए हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को भेजे गए सैंपलों की रिपोर्ट बृहस्पतिवार को आएगी।