हरदोई: पैसों के लालच में अपहरण कर पड़ोसियों ने की थी बच्चे की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
हरदोई। कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के कौंढा गांव में बालक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा कर दिया है। हत्या में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हत्या का खुलासा होने पर पडोसी ही बच्चे का हत्यारा निकला। पैसों के लालच में अपहरण कर बच्चे की हत्या गई थी। एसपी अनुराग वत्स …
हरदोई। कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के कौंढा गांव में बालक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा कर दिया है। हत्या में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हत्या का खुलासा होने पर पडोसी ही बच्चे का हत्यारा निकला। पैसों के लालच में अपहरण कर बच्चे की हत्या गई थी।
एसपी अनुराग वत्स ने खुलासे को लेकर चार टीमें लगाई थी। जिसके बाद मामले में पुलिस को सफलता मिली। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए पड़ोस में रहने वाले पिता व पुत्र को गिरफ्तार किया।
15 जनवरी से लापता बच्चे का शव 4 फरवरी को गांव के निकट तालाब से बरामद हुआ था। देहात कोतवाली इलाके के ग्राम कौढा निवासी 6 वर्षीय बच्चे की हत्या के आरोप में पुलिस ने दोनों अभियुक्तों जेल भेज दिया।