Kanpur: रेटिंग करने के बहाने मोबाइल किया हैक, तीन लोगों पर हुई ये कार्रवाई... सरगना की तलाश जारी

Kanpur: रेटिंग करने के बहाने मोबाइल किया हैक, तीन लोगों पर हुई ये कार्रवाई... सरगना की तलाश जारी

कानपुर, अमृत विचार। रेटिंग के बहाने मोबाइल लेकर उसे हैक करने वाले पांच लोगों पर चकेरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। तीन को गिरफ्तार कर शांतिभंग की कार्रवाई की और सरगना की तलाश की जा रही है। चकेरी निवासी साहिल श्रीवास्तव, जिग्यास गुप्ता सहित एक दर्जन लोगों के अनुसार कई युवक उनके पास आए और खुद को फूड डिलीवरी कंपनी में रेटिंग का काम करने वाला बताया। 

युवकों ने उनसे रेटिंग करने के बहाने मोबाइल ले लिय, लेकिन मोबाइल हैक होने पर लोगों ने दौड़ाकर चार को पकड़ लिया व पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि इस काम के बदले उन्हें प्रतिदिन 200 से 300 रुपये मिलते हैं। मामले में पुलिस ने पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। चकेरी थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के नाबालिग होने की आशंका के चलते उनके प्रपत्र देखे जा रहे हैं। जिसके चलते शांतिभंग की कार्रवाई कर जांच भी की जा रही है।

यह भी पढ़ें-- Kanpur: खराब फर्नीचर देकर वसूले 6.66 लाख रुपये, बदलने को कहने पर आरोपियों ने दी धमकी, 16 लोगों पर FIR दर्ज