Kanpur: विदेश की नौकरी के लिए बनेगी विशेष डेस्क, सेवायोजन विभाग जर्मनी, जापान व इजराइल के लिए ले रहा आवेदन

Kanpur: विदेश की नौकरी के लिए बनेगी विशेष डेस्क, सेवायोजन विभाग जर्मनी, जापान व इजराइल के लिए ले रहा आवेदन

कानपुर, अमृत विचार। विदेश में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए सेवायोजन विभाग की ओर से युवाओं को नई सुविधा मिली है। जर्मनी, जापान व इजराइल में निकली नौकरी के लिए आवेदन भरने के लिए यह डेस्क जरूरी सहायता करेगी। 22 मार्च से यह डेस्क प्रभावी होगी। युवाओं की ओर से इन देशों में निकली नौकरी के लिए सामने आने वाली तकनीक समस्या को लेकर विभाग की ओर से यह कदम उठाया गया है।

जर्मनी, जापान व इजराइल में नौकरी के लिए हाल ही में सेवायोजन विभाग युवाओं के आवेदन ले रहा है। इन देशों के लिए ऑनलाइन आवेदनों को भरने में युवाओं को तकनीक समस्या सामने आ रही है। इस पर विभाग की ओर से एक डेस्क बनाई जा रही है। इस डेस्क में अधिकारी खुद ऐसे युवा जिन्हें आवेदनों को भरने में समस्या आ रही है उनकी सहायता करेंगे। विभाग की ओर से इससे पहले रोजगार मेलों में शामिल होने के लिए युवतियों के आवेदनों को ऑनलाइन पोर्टल पर भरवाने के लिए हेल्प डेस्क बनाई जा चुकी है। सहायक निदेशक सेवायोजन उज्जवल कुमार सिंह ने बताया कि पोर्टल पर आवेदन करने में युवा कई बार परेशान हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में विभाग में बनी इस डेस्क में आकर युवा अपनी आवेदन संबंधी समस्या का समाधान कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: खराब फर्नीचर देकर वसूले 6.66 लाख रुपये, बदलने को कहने पर आरोपियों ने दी धमकी, 16 लोगों पर FIR दर्ज