केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय बनी पहली युनिवर्सिटी जहां होगी कक्षा 6 से पढ़ाई
2.png)
लखनऊ, अमृत विचार: केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय प्रदेश का पहला ऐसा विश्वविद्यालय होगा जहां कक्षा 6 से छात्र पढ़ सकेंगे। विश्वविद्यालय ने अपने स्नातक और परास्नातक विषयों में प्रवेश लेने वाले छात्रों की संस्कृत विषय में नींव मजबूत करने के लिए नई पहल की है। इसी सत्र से कक्षा 6, 7, 8, 9 व 10 का संचालन शुरू करने का निर्णय लिया है। इन सभी कक्षाओं को विश्वविद्यालय ने 'बाल गुरुकुलम' का नाम दिया है।
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नियमानुसार अपने संचालित स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों के अलावा महाविद्यालयों व स्कूलों को भी मान्यता देने के साथ उनका संचालन कर सकते हैं। अभी तक विश्वविद्यालय में स्नातक और परास्नातक के साथ 11वीं और 12वीं कक्षा का भी संचालन किया जाता रहा है। स्नातक में प्रवेश लेने के बाद छात्र-छात्राओं को संस्कृत के की आधारभूत पढ़ाई भी कराई जाती थी। नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद स्नातक में क्या पढ़ाया जाना है और किस स्तर तक पढ़ाई करना है यह निश्चित किया गया है।
बोर्ड बदलने में नहीं होगी दिक्कत
इस सत्र से कक्षा 6, 7, 8, 9 और 10 का भी संचालन विश्वविद्यालय शुरू करने जा रहा है। जिसमें विद्यार्थियों को संस्कृत विषय के साथ ही अंग्रेजी, हिंदी, विज्ञान व गणित विषय की भी शिक्षा दी जाएगी। 10वीं कक्षा उत्तीर्ण कर लेने के बाद यदि कोई छात्र अन्य विद्यालय में प्रवेश लेना चाहता है तो उसे बोर्ड बदलने में कोई परेशानी नहीं होगी।
सामान्य अध्ययन उत्तीर्ण करना होगा
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में 6वीं कक्षा से 10वीं तक के लिए पाठ्यक्रम तैयार कर लिया गया है। इन कक्षाओं में संस्कृत व्याकरण, दर्शन, कंठपाठ, ज्योतिष, वेद व धर्मशास्त्र के अलावा समाज विज्ञान, हिंदी व संस्कृति विषयों के अलावा अंग्रेजी, गणित व विज्ञान के विषय को भी पाठ्यक्रम में रखा गया है। हालांकि इन सभी कक्षाओं में सीटें निर्धारित कर दी गई हैँ। प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी को सामान्य अध्ययन (जनरल स्टडीज) की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। इस परीक्षा में उन्हें 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा। प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा।
प्राक् शास्त्री में समर्थ पोर्टल से हो रहा प्रवेश
शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए प्राक्-शास्त्री (11वीं) कक्षा में प्रवेश के लिये समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पंजीकरण प्रक्रिया 15 अप्रैल तक चलेगी और इस दौरान छात्र-छात्राएं समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण करके केंद्रीकृत प्रवेश परीक्षा के माध्यम से वरीयता सूची के आधार पर प्रवेश ले सकते हैं।
इस तरह हो रहा है प्रवेश
छात्रों को प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 100 रुपये ऑनलाइन ही जमा करना होगा। इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर जारी लिंक http://sanskritadm.samarth.edu.in/2025 पर आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 20 अप्रैल को आयोजित की गई है, जिसका परिणाम 25 अप्रैल को घोषित कर दिया जाएगा।
प्रवेश के लिए हेल्पलाइन नंबर
किसी भी प्रकार की समस्या के लिए 011-2852493, 011-28524994, 011-28524995 (एक्सटेंशन 242) पर संपर्क कर सकते हैं। लखनऊ परिसर के नंबरों 0522-2393748, 9455543942, 7408683472 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
कक्षा 6 से 10वीं तक की पढ़ाई के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। संस्कृत के साथ ही आधुनिक विषयों की भी पढ़ाई होगी। छात्रों को संस्कृत, विज्ञान, गणित सहित एआई तक में निपुण बनाया जाएगा।
प्रो. सर्व नारायण झा, निदेशक, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय
यह भी पढ़ेः पुनर्वास विश्वविद्यालय में छात्रों का धरना, मिड सेमेस्टर और सेमेस्टर परीक्षा साथ कराने को लेकर भड़ते छात्र