कानपुर देहात में लापता युवक का नहर में मिला शव, हत्या का आरोप; बेटे के मुंडन के बाद से था लापता

कानपुर देहात, अमृत विचार। सिकंदरा में रविवार रात से लापता युवक का शव मंगलपुर क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव के पास नहर में पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की है। वहीं परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है।
मंगलपुर थानाक्षेत्र के रेवा गांव का रहने वाला अजय दिवाकर (26) दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। वह पिछले तीन माह से गांव में ही रह रहा था। रविवार को अजय के तीन वर्षीय पुत्र तनवीर का मुंडन संस्कार था। भाई आशीष ने बताया मुंडन के बाद देर शाम पड़ोसियों ने अजय को बुलाया था। इसके बाद वह घर वापस नहीं आया।
काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल सका था। सोमवार को रेवा गांव से करीब चार किलोमीटर दूर मुजफ्फरपुर गांव के पास नहर में अजय दिवाकर का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य संकलित किए।
मृतक के परिजनों ने मौखिक रूप से भाई की हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है। मंगलपुर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
शव के पास पड़ी मिली बाइक
रेवा गांव से लापता युवक का शव मुजफ्फरपुर के पास जिस नहर में पड़ा मिला। उसी के चंद कदम मृतक की बाइक भी पड़ी हुई थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि अजय की हत्या के बाद शव के साथ ही बाइक को भी फेंक दिया गया। जिससे हादसा होना लगे। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।