बरेली में सीएम धामी बोले- समान नागरिक संहिता कानून हर जगह लागू होना चाहिए

बरेली, अमृत विचार: समान नागरिक संहिता की जरूरत मंच पर मौजूद जनप्रतिनिधियों ने जताई। कहा कि यह हर जगह लागू होनी चाहिए। सीएम धामी ने भी कहा कि लोकतंत्र के यहां पर मजबूत स्तंभ और भविष्य मौजूद है। यह कानून हर जगह लागू होना चाहिए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने करीब 20 मिनट के संबोधन में समान नागरिक संहिता के फायदे बताने के साथ ही यूपी में भी लागू करने की हवा बनाई। कहा कि उत्तराखंड में यूसीसी लागू होने के लाभ देखने को मिल रहा है। बड़े ही संयोग की बात है कि यहां आयोजित समारोह में समाज के सभी मजबूत स्तंभ उपस्थित हैं। सांसद है, विधायक, मंत्री, संगठन के बड़े नेताओं का जमावड़ा है और लोकतंत्र का चाैथा स्तंभ भी काफी संख्या में है। इतना नहीं पूरा पांडाल देश के भविष्य यानि छात्र भी मौजूद हैं। इस कानून की शुरुआत हमने कर दी है। उत्तराखंड से बरेली की दूरी काफी कम है।
इसके बाद मंच पर मौजूद जनप्रतिनिधियों ने भी अपने संबोधन में समान नागरिक संहिता के हर जगह लागू होने की जरूरत जाहिर की। कई बार नेताओं के संबोधन में यह भी सुनने को मिला कि अब यूपी की बारी है, जहां पर यह कानून लागू हो गया और दूसरा राज्य होने का गौरव प्राप्त करेगा। क्योंकि प्रधानमंत्री की अगुवाई में ऐतिहासिक फैसले लिए जा रहे है।
यह भी पढ़ें- बरेली: प्रेम प्रसंग के विवाद में आमने-सामने आए दो पक्ष, मारपीट में चार घायल