बरेली में सीएम धामी बोले- समान नागरिक संहिता कानून हर जगह लागू होना चाहिए

बरेली में सीएम धामी बोले- समान नागरिक संहिता कानून हर जगह लागू होना चाहिए

बरेली, अमृत विचार: समान नागरिक संहिता की जरूरत मंच पर मौजूद जनप्रतिनिधियों ने जताई। कहा कि यह हर जगह लागू होनी चाहिए। सीएम धामी ने भी कहा कि लोकतंत्र के यहां पर मजबूत स्तंभ और भविष्य मौजूद है। यह कानून हर जगह लागू होना चाहिए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने करीब 20 मिनट के संबोधन में समान नागरिक संहिता के फायदे बताने के साथ ही यूपी में भी लागू करने की हवा बनाई। कहा कि उत्तराखंड में यूसीसी लागू होने के लाभ देखने को मिल रहा है। बड़े ही संयोग की बात है कि यहां आयोजित समारोह में समाज के सभी मजबूत स्तंभ उपस्थित हैं। सांसद है, विधायक, मंत्री, संगठन के बड़े नेताओं का जमावड़ा है और लोकतंत्र का चाैथा स्तंभ भी काफी संख्या में है। इतना नहीं पूरा पांडाल देश के भविष्य यानि छात्र भी मौजूद हैं। इस कानून की शुरुआत हमने कर दी है। उत्तराखंड से बरेली की दूरी काफी कम है।

इसके बाद मंच पर मौजूद जनप्रतिनिधियों ने भी अपने संबोधन में समान नागरिक संहिता के हर जगह लागू होने की जरूरत जाहिर की। कई बार नेताओं के संबोधन में यह भी सुनने को मिला कि अब यूपी की बारी है, जहां पर यह कानून लागू हो गया और दूसरा राज्य होने का गौरव प्राप्त करेगा। क्योंकि प्रधानमंत्री की अगुवाई में ऐतिहासिक फैसले लिए जा रहे है।

यह भी पढ़ें- बरेली: प्रेम प्रसंग के विवाद में आमने-सामने आए दो पक्ष, मारपीट में चार घायल

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: व्यापारी पर लाठियां लेकर टूट पड़े दबंग...दुकान में घुसकर पीटा
Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद पलायन को लेकर बोले बीजेपी प्रभारी मंगल पाण्डेय-हिंदुओं का पलायन गम्भीर संकट का संकेत
Kannauj; पीएम की योजनाओं में पलीता लगा रहा डीडी कृषि विभाग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि समेत इनमें भी प्रगति नहीं...
कासगंज: किशोरी को बनाया हवस का शिकार...शिकायत पर जान से मारने की धमकी देकर फरार
सिर्फ 10 मिनट में होगी स्वादिष्ट snack की डिलीवरी, Swiggy का ‘स्नैक’ ऐप लॉन्च
Jammu Kashmir Tourism : जम्मू-कश्मीर को खास पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने की जरूरत : उमर अब्दुल्ला