उन्नाव में घर में अकेली महिला का मिला रक्तरंजित शव, कुल्हाड़ी से वार कर हत्या किए जाने की आशंका

उन्नाव, अमृत विचार। बारासगवर थानाक्षेत्र के किशुनी खेड़ा गांव स्थित अपने नए मकान में अकेली रहने वाली 45 वर्षीय महिला का रक्तरंजित शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। पास में खून सनी बिना बेट की कुल्हाड़ी मिलने से उसी से वार कर हत्या किये जाने के कयास लगाए गए हैं। सूचना पर पहुंचे एसपी ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। परिजनों ने किसी से रंजिश न होने की बात बताई है। एसपी ने मामले के खुलासे के लिए एसओजी व सर्विलांस सहित पांच टीमों को लगाया है। वहीं जांच के बाद पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया है।
किशुनी खेड़ा गांव निवासी अशोक गुजरात के अहमदाबाद शहर में नौकरी करता है। उसने गांव में अपने पुस्तैनी घर के अलावा एक और मकान बनवाया है। जिसमें वह परिवार के साथ रहता है। होली मनाकर वह बीते रविवार को गुजरात लौट गया था। उसके दो बच्चों में बेटा अनुज चाचा राकेश के पास लखनऊ में रहकर पढ़ाई के साथ पार्टटाइम नौकरी करता है। वहीं बेटी अंजली कानपुर में रहकर डीएलएड कर रही है। इस समय घर में उसकी पत्नी सुनीता देवी (45) अकेले रहती थी। पुस्तैनी घर में अशोक की मां निर्मला अपने नाती आदर्श के साथ रहती है।
बेटे ने बताया कि मां रोज सुबह पुस्तैनी घर जाकर दादी के लिए चाय व खाना बनाती थी। रविवार सुबह उसके न पहुंचने पर सास ने फोन किया लेकिन, फोन रिसीव नहीं हुआ। इस पर सास नाती के साथ घर पहुंची तो पड़ोसियों से जानकारी मिली कि सुनीता का दरवाजा नहीं खुला। इस पर आदर्श को दूसरे के घर से छत के रास्ते नीचे पहुंचा तो बरामदे में जमीन में पर मामी को लहूलुहान पड़ा देख उसकी चीख निकल गई। दरवाजा खोलकर बाहर निकले आदर्श ने नानी को घटना की जानकारी दी। पड़ोसियों के साथ अंदर पहुंची सास को बहू का लहूलुहान शव पड़ा मिला और पास में टूटी कुल्हाड़ी पड़ी थी।
ग्रामीणों की सूचना पर एसओ धर्मेंद्र नाथ मिश्रा फोर्स के साथ पहुंचे और छानबीन की। हत्या की सूचना पर सीओ ऋषिकांत शुक्ला, एएसपी उत्तरी अखिलेश सिंह पहुंचे। कुछ देर बाद एसपी दीपक भूकर भी पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। फील्ड यूनिट व फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई। स्निफर डॉग ने घटनास्थल से घर की छत पर और बाहर निकलकर 400 मीटर तक गांव के अंदर गया और वापस लौट आया। फॉरेंसिक टीम ने फोटोग्राफी कर अन्य साक्ष्य जुटाए।
घटना की सूचना पर कानपुर में चाचा राजेश के घर रहकर पढ़ाई कर रही बेटी काजल व लखनऊ में चाचा राकेश के साथ रह रहा बेटा अनुज पहुंचा और मां का शव देख बेहाल हो गया। देवर राकेश ने थाने में भाभी की हत्या किए जाने की तहरीर दी है। एसओ धर्मेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। घटना के खुलासे के लिए पांच टीमों को लगाया है। शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा।
छत के रास्ते हत्यारे के घर में दाखिल होने के कयास
उन्नाव। सुनीता की हत्या को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। घर के अंदर से ऊपर जाने के लिए बने जीने में दरवाजा नहीं है। मुख्य द्वार के अंदर से बंद होने से हत्यारे के घर के पीछे लगे आम के पेड़ों से चढ़कर छत से जीने के रास्ते आंगन में पहुंचकर सुनीता की हत्या करने के कयास लगाए जा रहे हैं।
मोबाइल फोन खोल सकता है राज
उन्नाव। पुलिस की जांच में कई बिंदु सामने आए हैं। जिसमें घर का सभी सामान व ताले सुरक्षित हैं। इससे यह साफ है कि घटना लूटपाट के उद्वेश्य से नहीं हुई। वहीं कई अन्य चर्चाएं भी हैं। सूत्र बताते हैं कि मृतका के मोबाइल फोन से घटना के खुलासे में अहम सुराग मिल सकते हैं।