अयोध्या: माध्यमिक स्कूलों का कैलेंडर जारी, जनवरी 2026 में होगी प्री बोर्ड परीक्षा  

अयोध्या: माध्यमिक स्कूलों का कैलेंडर जारी, जनवरी 2026 में होगी प्री बोर्ड परीक्षा  

अयोध्या, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने माध्यमिक स्कूलों का शैक्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके तहत अक्तूबर में अर्द्धवार्षिक परीक्षा होंगी, जबकि 10वीं एवं 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा अगले वर्ष जनवरी में ली जाएंगी।  

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सह माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति डाॅ महेन्द्र देव की ओर से जारी इस कैलेंडर के अनुसार मई के द्वितीय सप्ताह में एवं जुलाई के अन्तिम सप्ताह में मासिक टेस्ट होगा। सितम्बर के अन्तिम सप्ताह में अर्द्धवार्षिक परीक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षा ली जाएंगी, जबकि अक्टूबर के द्वितीय एवं तृतीय सप्ताह में अर्द्धवार्षिक होगी। नवम्बर के प्रथम सप्ताह तक अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। नवम्बर के अन्तिम सप्ताह में मासिक पाठ्यक्रम के अनुसार वर्णनात्मक प्रश्नों के आधार पर मासिक टेस्ट लिए जाएंगे, जबकि दिसम्बर के अन्तिम सप्ताह में भी मासिक टेस्ट होगा।  

जनवरी के प्रथम सप्ताह तक पूरे करने होंगे पाठ्यक्रम  
इस बार सभी कक्षाओं में पाठ्यक्रम पूरा करने की तिथि जनवरी के प्रथम सप्ताह तय की गई है। जनवरी के दूसरे सप्ताह में 12वीं कक्षा के प्री बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा, जबकि 10वीं एवं 12वीं की प्री बोर्ड का आयोजन किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ पवन कुमार तिवारी ने बताया कि शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार पठन-पाठन के निर्देश दिए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- अयोध्या‌ : संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, पिता ने खिड़की से बेटी को लटकता देखा