पीलीभीत में यात्री शेड की बदहाली, धूप में खड़े रहने को मजबूर यात्री

पीलीभीत में यात्री शेड की बदहाली, धूप में खड़े रहने को मजबूर यात्री

पीलीभीत, अमृत विचार: शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक जनप्रतिनिधियों की ओर से अपनी विधायक निधि से कई जगह यात्री शेड बनवाए गए। पहले तो यात्री शेड की जगह ऐसी चिन्हित की गई, जिससे एक तरह से मानों रकम की बर्बादी की गई हो। जिसका कोई लाभ यात्रियों को मिला ही नहीं।

खास बात ये है कि यात्री शेड उन स्थानों पर अधिक बनें है, जहां से कोई न तो कोई सवारी यात्रियों को मिलती है, न ही कोई सवारी वाहन वहां पर रुकता है। ऐसे में बनने के बाद इस्तेमाल हुए बिना ही अधिकांश यात्री शेड क्षतिग्रस्त और बदहाल हो चुके है। कईयों पर तो अब संबंधित जनप्रतिनिधियों के फोटो भी गायब हो चुके हैं। कहीं कूड़े के ढेर लग चुके हैं, तो कोई हाईवे पर सूनसान जगह की शोभा बढ़ा रहा है।

यात्रियों को कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है। यह समस्या न केवल यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन रही है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि भारी भरकम बजट का उपयोग सही तरीके से नहीं किया जा सका है। यात्री शेड की बदहाली होने के कारण यात्रियों को प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें धूप, बारिश और ठंड से बचने के लिए कोई सुविधा नहीं मिल पाती।

यात्रियों का कहना है कि समस्या का समाधान करने के लिए, स्थानीय प्रशासन को यात्री शेड का पुनर्निर्माण करना चाहिए और यात्रियों के लिए आवश्यक सुविधाएं प्रदान करनी चाहिए। ताकि खर्च की गई धनराशि किसी काम आ सके।

 दृश्य एक: असम हाईवे
असम हाईवे पर बड़ी संख्या में दैनिक यात्री भी सफर करते हैं, जोकि पूरनपुर, गजरौला आदि से प्रतिदिन कामकाज के लिए पीलीभीत पहुंचते हैं। इस मार्ग पर भाजपा कार्यालय के पहले बरहा गत्ता फैक्ट्री के नजदीक ही करीब 100 मीटर की दूरी पर एक ही साइड में दो यात्री शेड बनाए गए हैं। ये दोनों ही क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। एक के नजदीक कूड़े का ढेर लगा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना था कि इसका कोई इस्तेमाल नहीं है।

दृश्य दो : ईदगाह रेलवे क्रासिंग
रोडवेज डिपो से 100 मीटर की दूरी पर ईदगाह रेलवे क्रॉसिंग के पहले एक साइड में यात्री शेड का निर्माण कराया गया था। पहले यहां पर कूड़े के ढेर लगे रहते थे और फिर पार्क बनवाया गया था। यहां पर साइड में निजी बसें पार्क की जाती हैं। मगर उनका संचालन यहां से नहीं होता है। बसें वापसी में तो यहां पर रुकती हैं, लेकिन जाते वक्त सवारी को यहां से बस नहीं मिलती। ऐसे में ये यात्रीशेड भी बदहाल स्थिति में किसी काम नहीं आ सका है।

दृश्य तीन: पीडब्यूडी गेस्ट हाउस मार्ग
शहर के नौगवां चौराहा पर बरेली समेत अन्य स्थानों के लिए जाने वाले राहगीरों की दिन भर ही नहीं रात में भी भीड़ रहती है। मगर, यहां पर यात्रियों के लिए लंबे समय से सुविधाएं नहीं हो सकी है। मौसम कोई भी हो, लेकिन यात्रियों के लिए बैठने तक की सुविधा नहीं है। इसके अलावा सवारियां भी वाहन के लिए भटकती है।

मगर, चौराहा से सौ मीटर आगे की तरफ ऐसे स्थान पर यात्रीशेड बनवाया गया है, जहां पर उसका कोई लाभ नहीं मिल सकता है। वह भी अनदेखी के चलते बदहाल हो चुका है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत में खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक, दूषित पानी पर जताई चिंता

ताजा समाचार