Kanpur: भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव पर शहर आएंगे हरिद्वार और नागपुर के संत, अपने वचनों से भक्तों को करेंगे निहाल

कानपुर, अमृत विचार। भगवान श्री झूलेलाल जी का जन्मोत्सव (चेट्रीचंड) के शुभ अवसर पर श्री झूलेलाल मंदिर गुजैनी में हरिद्वार एवं नागपुर समेत कई स्थानों के प्रसिद्ध संत 30 मार्च को अपने वचनों से भक्तों को निहाल करेंगे।
श्री झूलेलाल मंदिर ट्रस्ट गुजैनी के मीडिया प्रभारी प्रकाश पंजवानी ने बताया कि सिंधी समाज की प्राचीन गद्दी श्री जुगत निवास (हरिद्वार) के पीठाधीश्वर डॉ. स्वामी गंगादास साहिब एवं माता साध्वी सुशील देवी जी भक्तों को अपने प्रवचनों से निहाल करेंगे। इसी प्रकार प्रेम प्रकाश मंडलाध्यक्ष, जगतगुरु स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज इस अवसर पर भगवान झूलेलाल मंदिर गुजैनी के नवनिर्मित प्रथम एवं द्वितीय तल का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि 30 मार्च को प्रात: 7.30 बजे से रात 10.30 बजे तक सामूहिक हवन, बहराणे साहिब की पूजा, महाआरती, भोग समेत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे एवं तत्पश्चात पनकी नहर छठ पूजा स्थान पर बहराणे साहब का विर्सजन किया जाएगा।