Kanpur: मुसलमानों को ताकत देने में जुटा पर्सनल लॉ बोर्ड, सोशल मीडिया पर जारी किया ये पैगाम...
.jpg)
जमीर सिद्दीकी, कानपुर। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर 17 मार्च को दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने के बाद 21 मार्च को पड़ने वाले पहले जुमा के लिए एक पैगाम जारी करके मुसलमानों को ताकत का टॉनिक देने की कोशिश की है।
गुरुवार को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया पर खिताब-ए-जुमा के नाम से मुसलमानों के नाम पैगाम जारी किया है जिसमें कहा गया है कि इस वक्त मुल्क के चिंताजनक हालात हैं। इस्लाम, मुसलमान और इस्लाम तानाबाना के खिलाफ दिन ब दिन दायरा तंग किया जा रहा है। शरीयत और इस्लाम पर हमले हो रहे हैं। इस्लामी हिजाब, जुमा की नमाज खुले में अदा करने पर और लाउडस्पीकर के जरिए अजान देने पर पाबंदी लगाई जा रही है।
बोर्ड ने मुसलमानों को तीन प्रकार से जगाने की कोशिश की है, पहला ये कि अपना ईमान मजबूत रखें। कमजोर नहीं पड़ें, बुजदिल नहीं बनें, दिल के अंदर ताकत पैदा करें। दूसरा पैगाम ये दिया गया है कि इस्लाम कि जो असली तस्वीर है, उसको बिरादराने वतन एवं पड़ोसियों के सामने पेश करें। जिन लोगों के दिलों में मुसलमानों को लेकर गलत छवि बनी है, वह दूर करें। अपने इखलाक से लोगों के दिलों में जगह बनाएं। अमन के खिलाफ कोई काम नहीं करें और नारे तकबीर नहीं लगाएं।