पीलीभीत में नेपाली हाथियों ने मचाया उत्पात, किसानों ने शोर मचाकर खदेड़ा

पीलीभीत, अमृत विचार। पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज में डेरा जमाए नेपाली हाथी सोमवार रात उत्पाती हो उठे। जंगल से निकले हाथियों ने बैवहा क्षेत्र की बस्ती के पास पहुंचकर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने खेतों में खड़ी गेहूं की फसलों को भी रौंद डाला। किसानों ने बमुश्किल शोर शराबा कर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज में दो नेपाली हाथी पिछले ढाई माह से डेरा जमाए हुए हैं। बीते 06 मार्च को इन दोनों हाथियों को नेपाल सीमा तक खदेड़ने को अभियान भी चलाया गया, मगर इसमें सफलता नहीं मिल सकी। हालांकि तबसे दोनों नेपाली हाथी शांत तरीके से ही माला जंगल में विचरण कर रहे थे। इधर सोमवार रात दोनों हाथी एक बार फिर उग्र हो उठे।
बताते हैं कि दोनों हाथी माला जंगल से निकलकर बैवहा फॉर्म की ओर खेतों में जा धमके और जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने खेतों में खड़ी गेहूं की फसलों को भी रौंद डाला। खेतों में हाथियों की मौजूदगी होने की जानकारी लगते किसान भी खेतों की ओर जा पहुंचे और आग जलाने के साथ शोर-शराबा कर हाथियों को बमुश्किल जंगल की ओर खदेड़ा गया।
आरोप है कि किसानों ने इसकी सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को भी दी लेकिन कोई वनकर्मी रात में मौके पर नहीं पहुंचा। इधर माला रेंज के क्षेत्रीय वनाधिकारी रॉविन सिंह ने बताया कि सोमवार रात दोनों जंगली हाथी जंगल क्षेत्र से बाहर निकले थे। हाथियों ने कुछ फसल को भी नुकसान पहुंचाया है। फिलहाल दोनों हाथियों की लोकेशन मंगलवार शाम से जंगल से बाहर है। लगातार निगरानी की जा रही है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: बच्ची के साथ बैठा युवक नजर आया संदिग्ध, लोगों ने जमकर की पिटाई