Bareilly: मुकेश जे भारती और मंजू भारती ने पीटीआर में तलाशी शूटिंग की लोकेशन

Bareilly: मुकेश जे भारती और मंजू भारती ने पीटीआर में तलाशी शूटिंग की लोकेशन

बरेली, अमृत विचार। अभिनेता मुकेश जे भारती और उनकी पत्नी व निर्माता मंजू भारती अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग के लिए लोकेशन की तलाश कर रहे हैं। इसी कड़ी में दोनों ने पीलीभीत टाइगर रिजर्व का दौरा किया।  वन विभाग के अधिकारियों के साथ लोकेशन देखने पहुंचे।

दरअसल अभिनेता मुकेश जे भारती व निर्माता मंजू भारती शुक्रवार को मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस पहुंचे। यहां उन्होंने जंगल सफारी का आनंद उठाया। मुकेश जे भारती ने बताया कि इस दौरान उन्होंने न सिर्फ वन्य जीवों को विचरण करते देखा बल्कि आगामी फिल्मों केतन और बीना व रिकवरी के लिए बेहतर लोकेशन को तलाश किया।

उन्होंने चूका बीच जाकर थोड़ा वक्त भी गुजारा। मुकेश ने बताया कि शूटिंग के लिहाज से पीटीआर बेहतरीन स्थान है। यहां के प्राकृतिक नजारे बड़े पर्दे पर और भी मनमोहक नजर आएंगे। यहां उनका स्वागत चूका प्रभारी सुरेंद्र गौतम ने किया।

निर्माता मंजू भारती ने बताया कि पीलीभीत के अलावा बरेली और शाहजहांपुर में भी फिल्म की शूटिंगे के लिए लोकेशन देखी है। कई लोकेशन फाइनल की गई हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही फिल्मों की शूटिंग शुरू की जाएगी।

ये भी पढ़ें - Bareilly: 194 निवेशकों ने मारी पलटी...अब न लगेंगे उद्योग और न मिलेगा रोजगार !

ताजा समाचार

बरेली में हाईवे यात्रा अब महंगी, टोल पर 5 से 30 रुपये तक का इजाफा
बरेली: मुख्यमंत्री के दौरे के लिए अधिकारियों की तैयारियों में तेजी, सड़क किनारे चल रहे विकास कार्य
LPG का घटा रेट, महंगा हुआ टोल, क्रेडिट कार्ड से लेकर UPI और इनकम टैक्स तक आज से बदल गया सबकुछ, ये हैं 15 बड़े बदलाव
झारखंड: 2 मालगाड़ियां आपस में टकराई, इंजन के उड़े चिथड़े, दो की मौत
मथुरा में बेखौफ खनन माफिया: एसडीएम, खनन अधिकारी और पुलिस टीम को ट्रक से कुचलने की कोशिश, मुकदमा दर्ज
प्रयागराज: एयरफोर्स इंजीनियर हत्‍याकांड का आरोपी गिरफ्तार, लूट की इरादे से सफाईकर्मी के बेटे ने की थी हत्या