Kanpur: बोट चालक की हत्या कर गंगा में फेंका शव, दोस्तों पर हत्या का आरोप, परिजनों ने थाने में काटा हंगामा

Kanpur: बोट चालक की हत्या कर गंगा में फेंका शव, दोस्तों पर हत्या का आरोप, परिजनों ने थाने में काटा हंगामा

कानपुर, अमृत विचार। शुक्रवार होली के दिन छावनी थानाक्षेत्र में पुरानी रंजिश में मोटरबोट चालक के सिर पर बांस से वारकर हत्या करने के बाद शव गंगा में फेंक दिया गया। हत्या के बाद परिजनों ने थाने में हंगामा किया। पुलिस ने तीन दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। 

सत्ती चौराहा निवासी गंगाराम निषाद 30 वर्षीय पुत्र निखिल निषाद के साथ मैस्कर घाट पर मोटर बोट चलाते हैं। शुक्रवार शाम इलाके के ओमप्रकाश का बेटा समीर व उसके दो नेपाली दोस्त आए और निखिल को मोटरबोट से सैर कराने के लिए ले गए। कोयला घाट की तरफ गंगाराम के मित्र नाव चालक श्यामलाल ने गंगाराम को फोन करके बताया कि बोट में शराब पी जा रही है। इस पर गंगाराम वहां पर पहुंचे तो बोट के साथ समीर और उसके दो नेपाली दोस्त मिल गए, मगर निखिल नहीं मिला। दोस्तों ने बताया कि निखिल गंगा में कूदकर भाग निकला। 

इसके बाद उन्होंने रात भर परिजनों के साथ तलाश की और पुलिस को सूचना दी। शनिवार सुबह निखिल का शव घटनास्थल से कुछ दूर बरामद हो गया। इसके बाद परिजनों ने थाने में हंगामा किया। परिजनों के अनुसार तीनों ने पहले निखिल को पानी में डुबाया जब वो ऊपर आया तो उसके सिर पर बांस मार दिया। गंगाराम ने बताया कि पुलिस ने वो डंडा भी बरामद कर लिया है और उसपर खून के निशान भी मिले हैं। इस संबंध में छावनी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राय ने बताया कि मामला संदिग्ध है। तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Farrukhabad में फतेहचंद वर्मा बने भाजपा जिलाध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से किया जोरदार स्वागत

 

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे