बिजनौर : कैंसर पीड़ित शिक्षक ने खुद को मारी गोली, परिवार में मचा कोहराम

बिजनौर। शेरकोट क्षेत्र के शहजादपुर गांव में सावित्री बाई फुले इंटर कॉलेज के 45 वर्षीय शिक्षक प्रकाश वीर ने अपने ही कमरे में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि शिक्षक ने तमंचे से खुद को गोली मारी है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि उन्हें यह हथियार कहां से मिला।
परिजनों के अनुसार, प्रकाश वीर लंबे समय से मूत्राशय के कैंसर से जूझ रहे थे। बीमारी के कारण उनकी तबीयत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही थी, जिससे वे मानसिक रूप से परेशान रहने लगे थे। परिवार में उनकी पत्नी और तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बेटियां और एक दिव्यांग बेटा शामिल है। परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी और बेटे की देखभाल की चिंता उन्हें लगातार परेशान कर रही थी।
उनकी पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं और परिवार को सांत्वना देने में जुटे हैं। प्रकाश वीर के इस आत्मघाती कदम से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनकी पत्नी बदहवास हैं, जबकि बच्चे सदमे में हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें :बिजनौर : डीआरएम ने किया धामपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश