Bareilly: मिल गई नौकरी...बरेली कॉलेज रोजगार मेले के दौरान 337 का चयन

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में प्लेसमेंट सेल और सेवायोजन कार्यालय की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में एचआर, सेल ऑफिसर, टेली-ऑफिसर, तकनीक आदि पदों के लिए बीएससी, बीए आदि अभ्यर्थियों की भीड़ पहुंची। मेले में 738 अभ्यर्थियों शामिल हुए। इनमें नौकरी के लिए सिर्फ 337 का चयन हुआ।
बतौर मुख्य अतिथि मेले का उद्घाटन क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रो. संध्या रानी शाक्य, क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग के सहायक निदेशक त्रिभुवन सिंह, बरेली कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओपी राय, उप्र उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र गुप्ता, करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के संयोजक डॉ. राजीव यादव ने संयुक्त रूप से किया। मेले में 15 कंपनियों ने प्रतिभाग किया। बरेली कॉलेज के सामान्य पाठ्यक्रमों में शामिल बीए, बीएससी के साथ-साथ व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों के साक्षात्कार के बाद 337 अभ्यार्थियों का चयन हुआ।
राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि व्यापार मंडल के माध्यम से बरेली कॉलेज के छात्र-छात्राओं को स्टार्टअप की शुरुआत के लिए हरसंभव मदद प्रदान की जाएगी। प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने कहा कि शीघ्र ही महाविद्यालय की करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल हमारे परिसर में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को बड़े-बड़े इंडस्ट्रीज में इंटर्नशिप के लिए भेजेगा। सहायक निदेशक त्रिभुवन सिंह ने विभाग के रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण के लिए बच्चों को आमंत्रित किया और कहा कि पोर्टल के माध्यम से बरेली कॉलेज परिसर के छात्र छात्राओं को विदेशों में भी नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे।
डॉ. राजीव यादव ने बताया कि बीते चार माह में महाविद्यालय के 100 से अधिक विद्यार्थी निजी सेवा प्रदाताओं के यहां प्लेसमेंट सेल के माध्यम से रोजगार पा चुके हैं। कार्यक्रम में प्रो. पूनम सिंह, प्रो. आलोक खरे, प्रो. राजेंद्र सिंह, प्रो. एसी त्रिपाठी, प्रो. एमबी कलहंस, डाॅ. बीनम सक्सेना, डाॅ. नीरज मलिक, डॉ. अरविंद गंगवार, डाॅ. अंकुर श्रीवास्तव, संजय कुमार, डॉ. संजय यादव, सेवायोजन कार्यालय के वीरेंद्र कुमार, अनूप दुबे, आशीष कुमार मिश्रा, रामऔतार, अनिल कुमार, राजेश सक्सेना, बृजेश आदि मौजूद रहे ।
ये भी पढ़ें - Bareilly: रजऊ हादसे के बाद टूटी पूर्ति विभाग की नींद...गैस गोदाम आबादी से हटाने के निर्देश