बदायूं; गर्मी में मंडरा रहा संक्रामक रोग फैलने का खतरा, चलेगा अभियान... लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई

बदायूं, अमृत विचार : गर्मी में संक्रामक रोग फैलने की आशंका पर मलेरिया विभाग ने जिले की सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों को सफाई अभियान चलाने को कहा है। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी।
इस साल होली से कई दिन पूर्व गर्मी ने दस्तक दे दी। गर्मी शुरू होने के साथ ही मच्छर भी उसी तेजी से बढ़ रहे हैं। मच्छरों के बढ़ने से संक्रामक जल्द फैलने की आशंका व्यक्त की जा रही है। जिला प्रशासन की सख्ती के बाद भी जिले भर में कहीं भी सफाई अभियान नहीं चलाया गया है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. योगेश कुमार सारस्वत ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश के बाद 10 दिन पूर्व नगर पालिका और नगर पंचायत के सभी ईओ को पत्र लिखा जा चुका है।
सफाई अभियान चलाने को कहा गया है, लेकिन अभी तक कहीं भी सफाई अभियान नहीं चला है। जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे होने से मच्छरों का प्रजनन तेजी से बढ़ रहा है। डीएमओ ने कहा कि कस्बों और ग्रामों में अभियान चलाने को पंचायत राज अधिकारी को भी पत्र लिखा गया लेकिन अभी तक कोई गतिविधि दिखाई नहीं दे रही है। डीएमओ ने बताया कि यदि जल्द सफाई अभियान शुरू नहीं किया गया तो जिला प्रशासन को पत्र लिख कर अवगत करा दिया जाएगा। डीएम का आदेश है कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसलिए बार बार सफाई अभियान चलाने को कहा जा रहा है।
तालाब और बड़ी झीलों में होगी सफाई
डीएमओ योगेश कुमार सारस्वत ने बताया कि इस बार तालाब और बड़ी झीलों में सफाई कराई जाएगी। बड़े जलाशयों में जलकुंभी को साफ कराया जाएगा। इससे उसमें लार्वा न पनप सके। अधिकांश लार्वा तालाबों के गंदे पानी में तैयार होता है इसलिए सबसे पहले तालाबों के पानी में लार्वा को नष्ट कराया जाएगा। उसके बाद नालों में छिड़काव करा कर लार्वा नष्ट कराया जाएगा।
ग्राम पंचायतों में जहां सफाई कर्मचारी नहीं हैं वहां पर सफाई कर्मचारी लगा कर सफाई कराने को डीपीआरओ से कहा गया है। ग्रामों में सफाई न होने से गंदगी बढ़ती है और नाली के काले दूषित पानी में मच्छर पैदा होते हैं जो संक्रामक बीमारियां पैदा करते हैं इसलिए सभी विभागों से जिला प्रशासन की ओर से निर्देशित किया गया है।
यह भी पढ़ें- बदायूं में मुर्गे के मीट को लेकर भिड़े दो पक्ष, फायरिंग और पथराव में दो घायल