Bahraich News : वन मंत्री ने नर्सरी में लगे पौधों के विकास पर जताया संतोष, बोले- पौधों की देखभाल के साथ देते रहे खाद पानी

Bahraich News : वन मंत्री ने नर्सरी में लगे पौधों के विकास पर जताया संतोष, बोले- पौधों की देखभाल के साथ देते रहे खाद पानी

Bahraich, Amrit Vichar: प्रदेश सरकार के वन मंत्री डा. अरुण कुमार सक्सेना रविवार को  दोपहर अचानक बहराइच पहुंचे। उन्होंने जिले के रिसिया बाईपास स्थित पीलीभीत बेतिया आसाम मार्ग के दोनों ओर किए गए पौधरोपण, रक्षाबंधन वाटिका व दुलारपुर स्थित नर्सरी का औचक निरीक्षण किया। पौधों के बारे में जानकारी हासिल की। वन कर्मियों को पौधों की समुचित देखभाल के निर्देश दिए।

वन मंत्री ने रविवार को बहराइच वन प्रभाग के सदर रेंज के रिसिया बाईपास स्थित पीलीभीत- बेतिया आसाम मार्ग के दोनों ओर लगाए गए पौधों का निरीक्षण किया। टहलकर पौधों के विकास की स्थिति परखी। पौधों की देखभाल के साथ उन्हें पर्याप्त मात्रा में पानी दिए जाने के निर्देश दिए। प्रभागीय वनाधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि यहां पर मार्ग के दोनों ओर साढ़े सात हेक्टेयर में सागौन, शीशम, जामुन, अर्जुन, कांजी, आम समेत 10 प्रजातियों के 12 हजार पौधे रोपे गए हैं। इसके बाद वन मंत्री ने रक्षा बंधन वाटिका में पहुंच पौधों की जानकारी ली। वन मंत्री ने दुलारपुर स्थित नर्सरी का भी निरीक्षण किया। यहां पर उगाए गए विभिन्न प्रजातियों के पौधों की हकीकत परखी। पौधे स्वस्थ मिलने पर संतोष जताया।

नर्सरी परिसर में कंपोस्ट विधि से तैयार किए जा रहे वर्मी कंपोस्ट की जानकारी ली। प्रभागीय वनाधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि दुलारपुर नर्सरी में सागौन, शीशम, जामुन, अर्जुन, आंवला, नीम, पीपल, पाकड़, बरगद समेत 15 प्रजातियों के दो लाख पौधे तैयार किए जा रहे हैं। वन मंत्री ने कहा कि पौधरोपण सरकार की प्राथमिकता में हैं। पौधे स्वस्थ हों इसके लिए सभी उपाय किए जाएं। पौधों को समय-समय पर खाद और पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। इसके लिए वन कर्मी पूरी मेहनत से कार्य करें। वन मंत्री ने पौधरोपण व नर्सरी में उगाए गए पौधों की स्थिति पर संतोष जताया। इस मौके पर उप प्रभागीय वनाधिकारी नानपारा राशिद जमील क्षेत्रीय वनाधिकारी मोहम्मद शाकिब वन दरोगा अवधेश कुमार ओझा, प्रशिक्षण वर्मा, जमील अहमद समेत अन्य वनकर्मी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Ayodhya News: 84 कोसी परिक्रमा मार्ग से जुड़ेगा कामाख्या धाम : रामचंद्र यादव