Bareilly: जनसंख्या घनत्व निकालने के लिए तहसीलों और राजस्व ग्रामों के क्षेत्रफल आंकड़े मांगे

जनगणना सेवा निदेशालय के निर्देश पर जिला प्रशासन ने सभी तहसीलों से मांगी रिपोर्ट

Bareilly: जनसंख्या घनत्व निकालने के लिए तहसीलों और राजस्व ग्रामों के क्षेत्रफल आंकड़े मांगे

बरेली, अमृत विचार। जनसंख्या घनत्व की रिपोर्ट जारी करने के लिए जनगणना सेवा निदेशालय ने बरेली सहित अन्य जिलों से तहसीलों और राजस्व ग्रामों के क्षेत्रफल के आंकड़े हेक्टेयर में मांगे हैं। बरेली में शासन से चिट्ठी आने के बाद डीएम के निर्देश पर एडीएम फाइनेंस संतोष बहादुर सिंह ने सभी तहसीलदारों से क्षेत्रफल के आंकड़े हेक्टेयर में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

करीब 14 साल से जनगणना नहीं हुई है। कोविड काल से पहले जनगणना कराने की तैयारी थी लेकिन कोविड की वजह से टल गई। इसकी वजह से जनसंख्या घनत्व की रिपोर्ट भी जनगणना सेवा निदेशालय जारी नहीं कर सका। गृह मंत्रालय के अधीन जनगणना सेवा निदेशालय के संयुक्त निदेशक शंकर सरन शर्मा ने राजस्व परिषद आयुक्त एवं सचिव को पत्र लिखा कि भारत की दशकीय जनगणना के प्रकाशनों में प्रत्येक प्रशासनिक इकाई राज्य, जनपद, तहसील, विकास खंड, राजस्व गांव और नगर निकाय के क्षेत्रफल के आंकड़े प्रकाशित किए जाते हैं। इन आंकड़ों के आधार पर ही जनसंख्या घनत्व जारी किया जाता है। जनगणना 2011 के बाद राज्य के प्रशासनिक इकाइयों जिला, तहसील, नगर निकायों आदि की सीमाओं में क्षेत्राधिकार परिवर्तन हुआ होगा, इसलिए क्षेत्रफल के आंकड़े के संबंध में सुनिश्चित किया जाना अपेक्षित है कि तहसील के अंतर्गत सभी राजस्व ग्रामों और नगर निकायों के भाैगोलिक क्षेत्रफल का कुल योग तहसील के क्षेत्रफल के सकल योग के बराबर होना आवश्यक है।

इसी तरह से सभी तहसीलों के भौगोलिक क्षेत्रफल का योग जनपद के क्षेत्रफल के सकल योग के बराबर होना चाहिए। उन्हाेंने निर्देशित किया है कि क्षेत्राधिकार के अनुसार सभी तहसीलों और राजस्व ग्रामों के जनसंख्या घनत्व निकालने के लिए जनपदवार क्षेत्रफल के आंकड़े हेक्टेयर में प्रारूप में जल्द जनगणना सेवा निदेशालय काे उपलब्ध कराएं। इसके बाद राजस्व परिषद आयुक्त के विशेष कार्याधिकारी मिथिलेश कुमार ने बरेली सहित सभी जिलों को चिट्ठी लिखी थी।

ये भी पढ़ें - Bareilly: हाउस टैक्स...एक ही भवन के चार बिल, फिर भेजा कुर्की नोटिस

ताजा समाचार

बहराइच: भाजपा ने दोबारा सौंपी जिलाध्यक्ष की कमान, तो भावुक उठे बृजेश पांडेय, देखें वीडियो
मुरादाबाद : आकाश पाल फिर बने भाजपा के जिलाध्यक्ष, समर्थकों में खुशी की लहर
वरिष्ठ भाजपा नेता अन्नू गुप्ता इटावा के जिलाध्यक्ष घोषित; समर्थकों में दौड़ी खुशी की लहर
UP BJP List: भाजपा ने जारी की यूपी के नए जिलाध्यक्षों की लिस्ट, बहराइच में बृजेश पांडेय फिर बने जिलाध्यक्ष
Breaking ::: प्रेमिका की हत्या करने के बाद थाने पहुंचा प्रेमी , बोला कि रेलवे ट्रैक पर फेंक दी है युवती की लाश
बरेली वाले मौलाना की नजर में अब शमी की बेटी गुनहगार ! मनाया था होली का त्योहार