होली के दौरान शांतिपूर्ण ढंग से हुई हिंदी की परीक्षा

हल्द्वानी, अमृत विचार: जिलेभर में शनिवार को जहां एक तरफ लोगों ने होली का जश्न मनाया। वहीं, दूसरी तरफ सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के विद्यार्थियों ने होली के हुडदंग के दौरान सख्त सुरक्षा पहरे में हिंदी की परीक्षा दी। होली के चलते ऑटो व बसें नहीं चल रही थी, जिसके चलते अधिकांश विद्यार्थियों को परिजन अपने-अपने वाहनों से परीक्षा केन्द्र तक छोड़ने पहुंचे।
जिले के 24 परीक्षा केंद्रों में होली के दौरान शांतिपूर्वक परीक्षा संचालित करने के लिए पुलिस सुरक्षाकर्मी ड्यूटी में मौजूद रहे। शहर के सभी केंद्रों में शांतिपूर्वक परीक्षा का आयोजन किया गया। सीबीएसई बोर्ड की सिटी कोऑर्डिनेटर मंजू जोशी ने बताया कि जिले के 24 परीक्षा केंद्रों में 1509 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 1496 विद्यार्थियों ने 12 वीं की हिंदी की परीक्षा दी। इस दौरान शहर के सभी परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न हुई। पूर्व में होली के दिन परीक्षा के आयोजन को लेकर संशय बना हुआ था और विद्यार्थियों के साथ ही अभिभावक भी बहुत चिंतित थे। हालांकि प्रशासन और पुलिस ने परीक्षा के सफल संचालन के लिए अभिभावकों को आश्वस्त किया था।