खोए मोबाइल नंबर को बैंक एकाउंट से लिंककर खाली किया खाता

खोए मोबाइल नंबर को बैंक एकाउंट से लिंककर खाली किया खाता

हल्द्वानी, अमृत विचार: शातिरों ने साइबर ठगी की बड़ी घटना को अंजाम दिया। ऐसे बैंक खाते को पल भर में खाली कर दिया, जो ऑनलाइन बैंकिंग के लिए के लिए पंजीकृत नहीं था और न ही पीड़ित ने खाते का एटीएम लिया था। बावजूद इसके शातिरों ने खाते से लाखों रुपए उड़ा दिए। शातिरों ने एक खोए मोबाइल के जरिये पूरी घटना को अंजाम दिया। साइबर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।  


बिठौरिया निवासी हरेंद्र सिंह ने मुखानी पुलिस को सौंपी तहरीर में लिखा, उनके पिता बीती 11 फरवरी को कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। इस दौरान उनका मोबाइल कहीं खो गया। जिसके बाद उनके खाते से 4 लाख 3 हजार रुपए कट गए। उन्हें ताज्जुब इस बात हुआ कि जो बैंक खाता ऑनलाइन बैंक के लिए पंजीकृत था, उससे कैसे रुपए निकल गए। जबकि उन्होंने खाते का एटीएम भी बैंक से नहीं लिया था। उनका कहना है कि शातिरों ने उनके पिता के खोए मोबाइल नंबर को पहले खाते से लिंक किया और फिर घटना को अंजाम दिया। मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच साइबर पुलिस स्टेशन को ट्रांसफर कर दी गई है। मामले की जांच भी शरू हो गई है।