Kanpur: चार ट्रेनों पर सारा लोड, यात्रियों के लिए बना परेशानी का सबब, बसों से सफर की मजबूरी

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर-लखनऊ रेलमार्ग पर गंगाघाट रेलवे ब्रिज के मरम्मत कार्य के कारण लिया गया 42 दिन का मेगा ब्लॉक नियमित यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बना है। सुबह-शाम सेंट्रल पर लोकल यात्रियों की भीड़ रहती है, लेकिन उन्हें मायूस होकर बसों से सफर करना पड़ रहा है। सिर्फ चार ट्रेनें ही ब्रिज से गुजारी जा रही हैं। बाकी करीब 150 ट्रेनों पर मेगा ब्लॉक का असर पड़ा है। मेगा ब्लॉक के दौरान लखनऊ के लिए 12004 स्वर्ण शताब्दी, 22426 व 22425 अयोध्या वंदेभारत, 15205 व 15206 चित्रकूट एक्सप्रेस सुबह और शाम चलाई जा रही है। दो मेमू भी चलाई गई हैं। सेंट्रल स्टेशन पर लखनऊ जाने वालों की भीड़ पूछताछ काउंटर पर लग रही है।
135 स्लीपर डाले, तीसरी कोठी तक काम पूरा
गंगाघाट रेलवे ब्रिज के टर्फ व स्लीपर बदलने का काम तेजी से हो रहा है। अप लाइन पर तीसरे दिन का मेगा ब्लॉक पूरा होने तक 135 नए एच बीम स्लीपर डाले जा चुके हैं। तीसरे दिन कुल 45 स्लीपर डाले गए। शाम पांच बजे ब्लॉक समाप्त होने के बाद अप लाइन से ट्रेनों को डेड स्टॉप के साथ गुजारा गया। 30 अप्रैल तक सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मेगा ब्लॉक लिया जाएगा।
मालगाड़ी से झुका आउटलुक कॉसन
अप लाइन पर जारी काम के चलते सुरक्षा के लिए कानपुर की ओर आउटलुक कॉसन (लाल झंडा) लगाया गया है। शनिवार दोपहर 12.20 बजे आ रही मालगाड़ी के चालक ने झंडा देखकर ब्रेक लगाया, लेकिन ट्रेन नहीं रुक सकी और झंडे से छू गई। जिससे वह झुक गया। गनीमत रही कि ट्रेन रुक गई, नहीं तो दुर्घटना हो सकती थी।