लखीमपुर खीरी: तमंचे के बट और बेल्टों से युवक को जमकर पीटा, 3 लोगों पर FIR

लखीमपुर खीरी: तमंचे के बट और बेल्टों से युवक को जमकर पीटा, 3 लोगों पर FIR

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: कोतवाली मोहम्मदी के गांव धमौला में तीन हमलावरों ने खेत में पानी लगा रहे एक युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि तमंचे की बट और बेल्ट से काफी मारा-पीटा, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल के भाई की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

गांव धमौला निवासी मोहम्मद फरमान ने बताया कि उसका भाई अदनान दोपहर लगभग 1:15 बजे अपने खेत में पानी चला रहा था। तभी पुरानी चली आ रही रंजिश को लेकर गांव के ही फुरकान, शमीम हाजी और फहीम खान लाठी-डंडे और तमंचा लेकर खेत में घुस आए। भाई अदनान को गालियां देने लगे। अदनान ने गालियां देने से मना किया तो तीनों आरोपियों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। उसे लाठी-डंडों, बेल्ट और तमंचे की बट से जमकर मारा-पीटा।

जान से मारने की धमकी देकर चले गए। हमलावरों की पिटाई से अदनान घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिवार के लोग उसे कोतवाली लाए और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा है। तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी देव हत्याकांड: पिता को कॉल कर बोला था- बेटा मार दिया जाएगा, बचा सको तो बचा लो

ताजा समाचार

रायबरेली: पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप
कानपुर में पांच शातिर गिरफ्तार; ज्वैलर्स दुकान, बंद मकान और वाहन रहते टारगेट, 80 CCTV खंगालने के बाद पुलिस को मिली सफलता
गिद्धों की वापसी से खुशहाल हुआ पीलीभीत, अब क्षेत्र में सात प्रजातियां चिन्हित
लखीमपुर खीरी: अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत
World TB Day; हमने नहीं छोड़ी दवा, टीबी को कर दिया दफा; टीबी चैंपियन संभावित मरीजों को कर रहे जागरूक...
30 मार्च से शुरू होंगे चैत्र नवरात्र; पंचग्रही योग में ग्रहों का सत्ता परिवर्तन, सूर्य देव होंगे नवसंवत्सर के राजा और मंत्री