शाहजहांपुर: स्कूल में कोचिंग चलाने वाले शिक्षक संतोष सहित चार निलंबित, जांच शुरू

शाहजहांपुर, अमृत विचार: बीएसए दिव्या गुप्ता ने स्कूल से बिना सूचना अनुपस्थित और विभिन्न गंभीर अनियमितताओं में चार शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। प्रकरणों की जांच खंड शिक्षा अधिकारियों को सौंप निलंबित शिक्षकों को दूसरे स्कूलों में अटैच कर दिया गया है।
बीएसए ने बताया कि मदनापुर के गांव बिधौला तालुके पेहना निवासी अमन द्वारा मोबाइल पर की गई शिकायत पर प्राथमिक विद्यालय विधौला का निरीक्षण कराया गया। जिसमें पता चला कि इंचार्ज संतोष कुमार दोनों पाली के हस्ताक्षर बनाकर विद्यालय से अनुपस्थित हैं। बच्चों ने बताया कि स्कूल में फल और दूध का नियमित वितरण नहीं होता है।
कन्यावती और अमन ने बताया कि संतोष कुमार विद्यालय के ही एक कक्ष में रात्रि में निवास करते है और शाम को बच्चों को कोचिंग में पढ़ाते हैं, जिसके लिए दो-दो सौ रुपये लेते हैं। उनकी चारपाई और बिस्तर कमरे में मिला।
कोचिंग चलाकर सरकारी भवन का निजी व्यावसायिक प्रयोग करने, एमडीएम नहीं बनवाने, अनुपस्थित रहने आदि में प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए संतोष कुमार को निलंबित कर दिया गया है। प्रकरण की जांच खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय को सौंप दी गई है।
इसी तरह प्राथमिक विद्यालय, मितिया श्यामपुर, विकास खंड बंडा के पांच मार्च को प्रेरणा ऐप पर किए गए ऑनलाइन निरीक्षण में शिक्षक सुमित गुप्ता 27 फरवरी से निरीक्षण तिथि 5 मार्च तक बिना सूचना अनुपस्थित मिले।
इंचार्ज प्रधानाध्यापक द्वारा सुमित गुप्ता की उपस्थिति रजिस्टर एवं पत्र व्यवहार रजिस्टर में अंकित नहीं की गई थी। सुमित को नियमित रूप से विद्यालय नहीं आने तथा शिक्षण कार्य नहीं करने पर निलंबित कर दिया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी मदनापुर को जांच सौंपी गई है।
उधर बीईओ बंडा ने ग्रामीणों की शिकायत पर 27 फरवरी को सुबह 10.44 बजे संविलियन विद्यालय मुडि़या छावन में निरीक्षण किया था। शिक्षक आमोद दीक्षित 24 से 27 तक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित दिवसों के पूर्ण समय के हस्ताक्षर कर दिए गए हैं।
पुनः चार और पांच मार्च को बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहे। आमोद की ड्यूटी मूल्यांकन के लिए कृषक समाज इंटर कॉलेज, चरकी देवरी में लगाई गई थी। वहां भी उन्होंने विद्यालय में कार्यभार ग्रहण नहीं किया। उन्हें भी निलंबित कर दिया गया है।
इसी तरह प्राथमिक स्कूल बरगदा बंडा के इंचार्ज मनोज कुमार को शिक्षक से मारपीट करने, गुणवत्तापूर्ण एमडीएम नहीं बनवाने आदि के आरोप में निलंबित किया गया है। इनकी जांच बीईओ मुख्यालय सुरेंद्र कुमार मौर्या करेंगे।
चूल्हे पर बनता मिला एमडीएम, स्पष्टीकरण
बीएसए ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी पुवायां ने 31 जनवरी को प्राथमिक विद्यालय महमदपुर सैजनिया का निरीक्षण किया। प्रधान अध्यापिका प्रेमलता बीआरसी पुवायां पर आउट ऑफ स्कूल प्रशिक्षण में थीं। निरीक्षण के समय विद्यालय में भोजन चूल्हे पर बनता हुआ मिला था।
मिडडे मील पंजिका की जानकारी प्राप्त करने पर अवगत कराया गया कि पंजिका अलमारी में रखी हुई है। बच्चों ने बताया कि विद्यालय में दूध, फल एवं सप्लीमेंट न्यूट्रीशन का वितरण नहीं होता है। स्पष्टीकरण भी नहीं दिया गया, जिसके चलते एक बार फिर एक सप्ताह के अन्दर साक्ष्यों सहित स्पष्टीकरण मांगा गया है।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: विकास कार्यों की जांच में प्रधानपति से भिड़े ग्रामीण, समझाकर किया शांत