मुंबई-नागपुर हाईवे पर सोनू सूद की पत्नी का हुआ एक्सीडेंट, बाल बाल बचीं

मुंबई। बॉलीवुड में मसीहा के नाम से मशहूर एक्टर सोनू सूद की पत्नी सोनाली की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। बताया जा रहा है कि ये हादसा मुंबई-नागपुर हाईवे पर हुआ है। सोनाली की कार एक ट्रक से टकरा गई। लेकिन, किसी को गंभीर चोट नहीं आई, ज्यादा चिंता की बात नहीं है। फिलहाल सोनाली नागपुर में है। कार में सोनाली सूद, उनकी बहन का बेटा और एक महिला थी। सोनू सूद आज पत्नी के पास 25 मार्च की सुबह नागपुर पहुंचे।
सामने आई तस्वीरों के अनुसार के गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। सोनाली सूद और उनके भांजे का मैक्स अस्पताल में इलाज जारी है। 48 से 72 घंटों तक दोनों ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। अस्पताल के मेडिकल स्टाफ ने बताया कि सोनाली और उनके भतीजे को निगरानी में रखा गया है और अगले 48-72 घंटों तक उनका पूरा ख्याल रखा जाएगा। सोनाली की बहन के लिए कहा गया कि उन्हें कोई चोट नहीं आई और वे केवल मामूली रूप से घायल हुई हैं।
ये भी पढे़ं : ईद से पहले बाजार में सलमान खान के 'सिकंदर' वाले कुर्ते-पायजामे की धूम, 30 मार्च को रिलीज़ हो रही फिल्म