Bihar Board Result: बिहार बोर्ड ने जारी किया 12वीं का परीक्षा परिणाम, लड़कियों ने मारी बाजी, यहां चेक करें नतीजे

पटान। Bihar Board Result: बिहार बोर्ड ने मंगलावर दोपहर में 12वीं क्लास के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। जारी परीक्षा परिणाम के अनुसार, इस बार बोर्ड परीक्षा में कुल 11 लाख 7 हजार 330 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। 12वीं बोर्ड एग्जाम का पास प्रतिशत 86.5 फीसदी है।
प्रिया जायसवाल ने किया टॉप
बता दें इस बार बिहार बोर्ड की परीक्षा परिणाम में साइंस स्ट्रीम की प्रिया जायसवाल प्रदेश की टॉपर बनीं है। उन्होंने 484 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया, यानी 96.8 फीसदी अंक हासिल किए हैं। दूसरे नंबर पर आकाश कुमार रहे, जिन्होंने कुल 480 अंक हासिल कर 96% से दूसरा स्थान प्राप्त किया है। साइंस में तीसरे नंबर पर रवि कुमार हैं, जिन्होंने 478 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
कॉमर्स स्ट्रीम में भी भी लड़की ने मारी बाजी
कॉमर्स स्ट्रीम की बात करें तो इसमें भी छात्राओं ने ही बाजी मारी है। रोशनी कुमारी ने 475 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे नंबर पर अंतरा खुशी हैं, जिन्होंने 473 नंबर हासिल किए हैं। वहीं तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से श्रृष्टि कुमारी और निशांत राज रहे।
तीनों स्ट्रीम के टॉपर की लिस्ट
- आर्ट्स स्ट्रीम टॉपर- अंकिता और साकिब
- साइंस स्ट्रीम टॉपर- प्रिया जायसवाल
- कॉमर्स स्ट्रीम टॉपर- रौशनी कुमारी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि बोर्ड ने लगातार सातवीं बार पूरे देश में सबसे पहले 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया है। इस साल तीनों संकायों में लाखों छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से बड़ी संख्या में सफल हुए हैं।
किस संकाय से कितने छात्रों ने दी परीक्षा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में सबसे ज्यादा परीक्षार्थी विज्ञान संकाय से शामिल हुए. तीनों संकायों में कुल मिलाकर लाखों छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से बड़ी संख्या में सफलता हासिल की।
विज्ञान संकाय
परीक्षार्थी: 6,33,896
उत्तीर्ण छात्र: 5,68,330
कला संकाय
परीक्षार्थी: 6,11,365
उत्तीर्ण छात्र: 5,05,884
वाणिज्य संकाय
परीक्षार्थी: 34,821
उत्तीर्ण छात्र: 32,999
टॉपर्स को मिलेगा इतना कैश प्राइज
शिक्षामंत्री ने घोषणा की है कि इंटरमीडिएट परीक्षा के तीनों संकाय वाणिज्य, कला और विज्ञान में से प्रत्येक संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को एक नई और बढ़ी हुई पुरस्कार राशि मिलेगी। इस बार, जो छात्र प्रथम स्थान पर आएंगे, उन्हें 2 लाख रुपये मिलेंगे, साथ ही उन्हें लैपटॉप, प्रमाण पत्र और मेडल भी दिया जाएगा।
वहीं, दूसरे स्थान पर आने वाले छात्र को 1.5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी, जो पिछले साल केवल 75,000 रुपये थी. तीसरे स्थान पर आने वाले छात्रों को 1 लाख रुपये मिलेंगे। इसके अलावा, चौथे से लेकर दसवें स्थान तक के छात्रों को 30,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
पहला स्थान: 1 लाख की जगह अब 2 लाख
दूसरा स्थान: 75,000 से बढ़ाकर 1.5 लाख
तीसरा स्थान: 50,000 से बढ़ाकर 1 लाख
चौथा से दसवां स्थान: 10,000 से बढ़ाकर ₹20,000।