मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा पर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन...लोगों को सरकार व पुलिस की उपलब्धियों के बारे में बताया

कानपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन के आठ वर्ष और पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर मिशन शक्ति के तहत नवीन सभागार, सरसैया घाट में एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा विभाग मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, पुलिस आयुक्त अखिल कुमार, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस उपायुक्त पूर्वी एसके सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी व पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
प्रदर्शनी में नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन व जागरूकता को केंद्र में रखते हुए विभिन्न पहलुओं को प्रस्तुत किया गया। इस दौरान महिला सुरक्षा से जुड़े अभियानों, कानून व्यवस्था की मजबूती और जनसहभागिता को बढ़ावा देने हेतु पुलिस द्वारा किए गए प्रयासों को दर्शाया गया।
पुलिस कमिश्नरेट के चार साल पूरे होने पर सरकार द्वारा महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए किए गए प्रयासों को सराहते हुए, समाज को महिलाओं के प्रति और अधिक संवेदनशील होने की अपील की। इस अवसर पर आम जनता को भी मिशन शक्ति के तहत चलाए जा रहे अभियानों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही महिला सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया गया।
कमिश्नरेट कानपुर नगर के साउथ जोन में डीसीपी साउथ दीपेन्द्र नाथ चौधरी, एडीसीपी साउथ महेश कुमार, एसीपी बाबूपुरवा, नौबस्ता व घाटमपुर पुलिस ने लोगों को सरकार व पुलिस की उपलब्धियों के बारे में बताया। इस अवसर पर कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, जनसुरक्षा व पुलिस सुधारों पर चर्चा की गई।
ये भी पढ़ें- Kanpur में अधिवक्ता की हत्या: दबंगों ने बैसाखी से सिर पर किया हमला, पीड़ित परिजन आरोपी के घर पहुंचे...हंगामा