लखीमपुर खीरी: जिओ के 4जी टॉवर पर चोरों ने बोला धावा...चुरा ले गए केबिल

लखीमपुर खीरी: जिओ के 4जी टॉवर पर चोरों ने बोला धावा...चुरा ले गए केबिल
प्रतीकात्मक फोटो

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर के खकरा चौराहा रोड पर हाल में ही स्थापित किए गए जीओ 4 जी मोबाइल टावर पर चोरों ने धावा बोल दिया। ताला तोड़कर चोरों ने साइट बंद कर दी और कीमती केबिल चोरी कर ले गए। सदर कोतवाली पुलिस ने साइट टेक्नीशियन विजय कुमार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है।

साइट टेक्नीशियन विजय कुमार ने बताया कि मेसर्स रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड को दूरसंचार मंत्रालय ने 4जी ब्रॉडबैंड वायरलेस एक्सेस सर्विसेज प्रदान किए जाने के लिए लाइसेंस दिया है। मुख्य सचिव के आदेश पर ऑप्टिकल फाइबर केबल एवं मोबाइल टावर की स्थापना का कार्य चल रहा है। सदर कोतवाली क्षेत्र के तहत कंपनी की एनएलडी एजी 2 साइट खकरा चौराहा गोला रोड़ पर है। रविवार की सुबह करीब 03.30 बजे कुछ अज्ञात लोग साइट पर पहुंचे और ताला तोड़कर साइट को क्षति पहुंचाने की कोशिश की। इससे साइट बंद हो गई। 18 फिट लाल व काले रंग का केबिल भी चोरी कर लिया। इससे लखीमपुर, भंडसडिया, छाउछ, रमुवापुर, सेहरूआ, सलेमपुर, राजापुर आदि क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क बंद हो गया। 

कंपनी की 4 जी नेटवर्क की 56 साइट व 5जी नेटवर्क की 36 साइट डाउन हो गईं। इससे 2,95,187 आरआरपी कनेक्टड उपभोक्ता एवं 5,600 फाइबर टू होम के उपभोक्ता प्रभावित हुए। कंपनी को 19,246 जीबी डाटा की क्षति हुई। काफी प्रयास करने पर कई घंटे बाद साइट शुरू हो सकी। उन्होंने इस घटना में किसी संगठित गिरोह के शामिल होने की संभावना जताते हुए सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक सदर हेमंत राय ने बताया कि टेक्नीशियन की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: गोला डिपो में निगम बसों की कम दूरी पर संचालन, यात्री हो रहे परेशान

ताजा समाचार

राणा सांगा पर राज्यसभा में संग्राम: खरगे ने सुमन को लेकर खेला दलित कार्ड तो भड़के रिजिजू, कहा- यह जाति या धर्म का मुद्दा नहीं
Kanpur: दमकल जवानों ने फायर फाइटिंग दिखाया जौहर, युवा आईपीएस ने घुड़सवारी में मनवाया लोहा, तालियों से गूंजा मैदान
शाहजहांपुर: खुटार में बाघ के आतंक से गांव वाले भयभीत, वन विभाग ने दी सतर्क रहने की सलाह
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आया शक्तिशाली भूकंप, हिल गई इमारतें...लोगों को बाहर निकाला गया 
Kanpur: हैलट में हुई डॉक्टर और पैरामेडिकल में मारपीट, प्राचार्य ने कहा ये...
शाहजहांपुर: जमीनी विवाद के चलते सपा नगर अध्यक्ष पर हमला, मची अफरा-तफरी