Bareilly: ईद के बाजार में तुर्की और अफगानी टोपी की बहार

बरेली, अमृत विचार। ईद नजदीक आते ही बाजार में रौनक छा गई है। कपड़ों के साथ टोपी की बिक्री शुरू हो गई है। तुर्की और अफगानी टोपी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है।
रोजेदार अब ईद के चांद का इंतजार कर रहे हैं। ईद को लेकर तैयारियां चल रही हैं। कुर्ता पायजामा, टोपी आदि कपड़ों की खरीदारी की जा रही है। दरगाह आला हजरत के पास टोपी बेचने वाले अकमल ने बताया कि इस बार ईद पर कई तरह की टोपी बाजार में आई हैं। जिसमें तुर्की, अफगानी के साथ बरकाती टोपी को भी लोग पसंद कर रहे हैं।
छोटे बच्चों के लिए भी नई वैरायटी में टोपी इस बार खूब बिक रही है। कुतुबखाना और सैलानी बाजार में भी टोपी की दुकान पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। आजाद इंटर कॉलेज के पास टोपी बेचने वाले अजीम कुरैशी ने बताया कि उनके पास 80 से लेकर 1 हजार रुपए तक की कीमत की टोपी मौजूद है। बच्चे, युवा और बुजुर्ग टोपियां खरीद रहे हैं।
ये भी पढ़ें - Bareilly: वाटर टैक्स तो चाहिए...मगर 64 हजार घरों में सप्लाई का नहीं किया इंतजाम